आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (14 अक्टूबर, शुक्रवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-चुनावी बॉन्ड स्कीम के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है.
-प्रियंका गांधी हिमाचल में कांग्रेस की ‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’ में आज शामिल होंगी.
-अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में फायरिंग की खबर है जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है.
-छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 मापी गयी.
-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज वेबसाइट ‘मां भारती के सपूत’ लॉन्च करेंगे.
-भारत और मोरक्को के बीच अंडर-17 विमेंस फीफा वर्ल्ड कप का मुकाबला आज होना है.
प्रभात खबर ने सत्ता-सिस्टम में बैठे लोगों, नौकरशाहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद की नयी शृंखला शुरू की है़ ऐसा संवाद, जो जन सरोकार के साथ जवाबदेह लोगों को जोड़े़ कार्यक्रम का उद्देश्य है कि नियम-नीति बनानेवालों, व्यवस्था को चलानेवालों तक आम लोगों से जुड़ी समस्या व सवाल पहुंचे़ प्रभात खबर संवाद की पहली कड़ी में राज्य के शिक्षा व मद्य-निषेध मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे. विस्तृत खबर
नगर निकाय चुनाव में आरक्षण के मसले पर राजद नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिना आरक्षण निकाय चुनाव नहीं करायेंगे. उन्होंने कहा कि ‘अगर हम आरक्षण नहीं चाहते, तो हम लोग चुनाव करा दिये होते. आखिर हम क्यों सुप्रीम कोर्ट गये? सुप्रीम कोर्ट में बड़े-बड़े वकीलों को हमने खड़ा किया है?’ राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कि हमारी सरकार का नजरिया बिल्कुल साफ है. मुख्यमंत्री भी इस बात को पहले भी बता चुके हैं. विस्तृत खबर
केएल राहुल का बल्ले से शानदार प्रदर्शन बेकार चला गया, जब दूसरे अभ्यास मैच में भारत को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. निक हॉब्सन और डी आर्सी शॉर्ट के अर्धशतकों के कारण पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 168/8 रन बनाये. अश्विन के तीन विकेट ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के रनों के प्रवाह को प्रतिबंधित करने में मदद की. टीम ने अपनी पारी की धमाकेदार शुरुआत की थी. विस्तृत खबर
वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया के मरीजों से शहर के आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत अन्य बड़े प्राइवेट अस्पतालों में मरीज भरे पड़े हैं. यहां तक कि स्पेशल डेंगू वार्ड बनने के बाद भी बेड फुल हो गये, जिसके बाद 10 प्रतिशत बेडों की संख्या बढ़ायी गयी. मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते पैथोलॉजी लैब का लोड दोगुना हो गया है. विस्तृत खबर
हिजाब को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आने वाले फैसले को लेकर संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. डॉ बर्क ने बातचीत में कहा कि हिजाब तो इस्लाम का हिस्सा है. सांसद ने कहा कि ईमानदारी से कहा जाए तो यह पूरी तरह से इस्लाम का मामला है. इस्लाम के अंदर जवान बेटियों व औरतों के लिए हिजाब का हुक्म दिया गया है. बहन बेटियां पर्दा में रहे. विस्तृत खबर
प्रभात खबर ने सत्ता-सिस्टम में बैठे लोगों, नौकरशाहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद की नयी शृंखला शुरू की है़ ऐसा संवाद, जो जन सरोकार के साथ जवाबदेह लोगों को जोड़े़ कार्यक्रम का उद्देश्य है कि नियम-नीति बनानेवालों, व्यवस्था को चलानेवालों तक आम लोगों से जुड़ी समस्या व सवाल पहुंचे. विस्तृत खबर
Prabhat Khabar Imapct: अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप (Under-17 FIFA World Cup) में भारतीय महिला फुटबॉलर सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा कुमारी के घर जामबाहर में भी टीवी लगा है. बीडीओ, जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों के सहयोग से पूर्णिमा के घर टीवी लगाया गया है. वहीं, 400 मीटर पीसीसी सड़क का भी निर्माण होगा. विस्तृत खबर
Nitish kumar की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में राज्य सरकार ने 21 प्रस्तावों को मंजूर किया है. इसके साथ ही, सरकार ने राज्यकर्मियों को दीवाली का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत बढ़ा दिया है. विस्तृत खबर
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स की जरूरत के मुताबिक प्लान पेश करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में रोजाना 1GB से लेकर 3GB डेटा वाले प्लान शामिल हैं. कीमत के अनुसार इनकी वैलिडिटी में भी अंतर होता है. हम आपको 2GB डेली डेटा ऑफर करनेवाले जियो के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं. जियो का एक प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. विस्तृत खबर
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. टिकट बुकिंग के लिए रेलवे ने एक नयी सुविधा यात्रियों के लिए लॉन्च किया है. जिससे टिकट बुकिंग में आसानी होगी. यात्री अब QR कोड के माध्यम से ट्रेक का टिकट बुक करा पायेंगे. विस्तृत खबर