सुबह की न्यूज डायरी: अमित शाह हिमाचल के सिरमौर में आज जनसभा को करेंगे संबोधित, पढ़ें आज की ताजा खबरें

Today NewsWrap: तुर्की में कोयला खदान में विस्फोट की खबर है जिसमें 14 लोगों की मौत हो गयी. हैरी पॉटर फिल्म में हैग्रिड का किरदार निभाने वाले रोबी कोल्ट्रान का निधन हो गया है. दिनभर की ताजा खबरों के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम पढ़िए.

By Amitabh Kumar | October 15, 2022 7:20 AM

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (15 अक्टूबर, शनिवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल के सिरमौर में आज जनसभा को संबोधित करेंगे.

-विदेश मंत्री एस. जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर मिस्र जाने वाले हैं.

-पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या

-तुर्की में कोयला खदान में विस्फोट की खबर है. हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है.

-हैरी पॉटर फिल्म में हैग्रिड का किरदार निभाने वाले रोबी कोल्ट्रान का निधन हो गया है.

Jharkhand News: अमित अग्रवाल और राजीव कुमार दोनों को दोषी माना ED ने, सोनू अग्रवाल को बनाया सरकारी गवाह

अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार करने का मामला सुनियोजित साजिश का परिणाम है. कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल और हाइकोर्ट के वकील राजीव कुमार के बीच बातचीत करानेवाले व्यापारी सोनू अग्रवाल ने बतौर सरकारी गवाह पूरे प्रकरण में अपना बयान दर्ज कराया है. इडी ने राजीव कुमार और अमित अग्रवाल को पीएमएलए की धारा तीन और चार के तहत पहली नजर में दोषी मानते हुए न्यायालय से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. विस्तृत खबर

CM Nitish Kumar की बड़ी घोषणा, राज्य के हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

CM Nitish Kumar ने कहा है कि अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण होगा. इससे लोगों को इलाज में अधिक सुविधा होगी. भोजपुर, बक्सर और कटिहार में मेडिकल कॉलेज का काम चल रहा है. हमलोगों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी का निर्माण भी करा दिया है. विस्तृत खबर

T20 World Cup: हार्दिक पांड्या के साथ X Factor हो सकते हैं ऋषभ पंत, सुरेश रैना ने कह दी बड़ी बात

पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को लगता है कि ऋषभ पंत आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के लिये हार्दिक पंड्या के साथ ‘एक्स फैक्टर’ हो सकते हैं. ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गये, जबकि ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले पंत वैसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं जैसा युवराज और रैना ने एक बार पूर्व कप्तान एम एस धोनी के साथ मिलकर किया था. विस्तृत खबर

एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा-आप देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं..

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज ‘एक्सएक्सएक्स’ में ‘आपत्तिजनक सामग्री’ को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि वह इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं. शीर्ष अदालत कपूर द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अल्ट बालाजी’ पर प्रसारित वेब सीरीज में सैनिकों का कथित रूप से अपमान करने और उनके परिवारों की भावनाओं को आहत करने के लिए उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी गई. विस्तृत खबर

Dengue in Bihar: पटना में डेंगू का बढ़ा दायरा, डॉक्टर से जानें कैसे करें अपना बचाव

पटना में लगातार डेंगू के डंग से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी तो इसका हॉटस्पॉट बन गया हैं. प्रतिदिन करीब 406 से ज्यादा मरीज इससे पीड़ित हो रहे हैं. कई ऐसे परिवार हैं जिसके सभी सदस्य डेंगू से पीड़ित हैं. PMCH और NMCH में डेंगू वार्ड में अब बेड पूरी तरह से फुल हो गई हैं. प्राइवेट अस्पतालों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. विस्तृत खबर

झारखंड हाईकोर्ट की सदर अस्पताल को चेतावनी- काम शुरू करें अस्पताल, वरना अब कहेंगे नहीं, कार्रवाई करेंगे

हमने सदर अस्पताल के निर्माण के बारे में अखबार (प्रभात खबर) में हाल में छपी खबर को देखा है. सदर अस्पताल के निर्माण का कार्य हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए. कोर्ट अब कहेगा नहीं, कार्रवाई का आदेश देगा. यदि ढुलमुल रवैया रहा, तो कोर्ट सख्त आदेश पारित करेगा. सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने यह मौखिक टिप्पणी की. झारखंड हाइकोर्ट ने 500 बेड क्षमतावाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सदर अस्पताल के पूर्ण संचालन को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की. विस्तृत खबर

अलीगढ़ के ऊपर कोट इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरी, बचाव कार्य तेजी से शुरू

अलीगढ़ के ऊपर कोट इलाके में शुक्रवार रात तीन मंजिला इमारत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मलबे से तीन लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है. घायलों का उपचार शुरू किया जा चुका है. मौके पर आला अधिकारी पहुंचे गए हैं और बचाव कार्य जारी है. विस्तृत खबर

धनबाद जज उत्तम आनंद माैत मामले में सरकार के जवाब पर झारखंड हाइकोर्ट नाराज, गृह विभाग के प्रधान सचिव तलब

झारखंड हाइकोर्ट (Jharkhand Highcourt) ने धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई के दाैरान सीबीआइ की प्रगति रिपोर्ट को देख कहा कि जांच जहां थी, वहीं पर है. सीबीआइ आगे नहीं बढ़ पायी है. विस्तृत खबर

इस फेस्टिव सीजन Mahindra की गाड़ियों पर 2 लाख रुपये तक बचाने का मौका, यहां पाएं ऑफर्स की पूरी जानकारी

देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी गाड़ियों पर जबरदस्त डील्स और डिस्काउंट दे रही है. इसी बीच Mahindra ने भी अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर 2 लाख रुपये तक की छूट देने की बात कही है. छूट दी जाने वाली गाड़ियों में Mahindra की Scorpio Classic, XUV 300 और Alturas G4 SUV शामिल हैं. विस्तृत खबर

Russia Ukraine War: पुतिन ने कहा, रूस से सीधे टकराएगा NATO तो दुनिया में मचेगी तबाही

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाटो को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है. पुतिन ने कहा है कि रूस के साथ नाटो सैनिकों का किसी भी तरह से सीधी जंग दुनिया के लिए तबाही ला देगा. गौरतलब है कि बीते 8 महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी सेना लगातार राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में रॉकेटों और मिसाइलों से हमला कर रही है. विस्तृत खबर

Congress President Election: खड़गे ने थरूर पर कसा तंज, कहा- दूसरों के जैसे मेरे पास कोई घोषणापत्र नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला अगले कुछ दिनों में होने जा रहा है. अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दोनों उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर एक-दूसरे पर कई मंचों से निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर पर तंज कसते हुए कहा कि मैं सिर्फ उदयपुर घोषणापत्र को लागू करूंगा. विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version