आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (16 अक्टूबर, रविवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आज आगाज होने जा रहा है.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज रैली को संबोधित करेंगे.
-कूनो नेशनल पार्क के गेट आज से सैलानियों के लिए खोल दिये जाएंगे.
-संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की वार्षिक बैठक आज से प्रयागराज में होने जा रही है.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (डीबीयू) का उद्घाटन करेंगे.
कटिहार के बरारी प्रखंड क्षेत्र के मरघिया में यात्रियों से भरी नाव बरंडी नदी में डूब गयी. नाव पलटने से 10 लोग नदी में डूब गए. हादसे में पांच लोग लापता है. वहीं गोताखोरों ने दो महिलाओं का शव नदी से निकाला है. जबकि, तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह से डूबने से बचाया. विस्तृत खबर
ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 में कंगाल पाकिस्तान के बुरे हालात हैं. हालांकि, भारत की स्थिति भी अच्छी नहीं है, लेकिन उसे भुखमरी से निपटने के लिए कुछ बेहद जरूरी उपाय करने होंगे. यह बात दीगर है कि कोरोना महामारी के दौरान भारत ने अपने करोड़ों लोगों को भुखमरी की चपेट में आने से बचने के लिए कई-कई महीनों तक फ्री में राशन वितरण किया, लेकिन तकरीबन 121 देशों की सूची में उसका स्थान 107वां है. विस्तृत खबर
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान प्रमुख सौरव गांगुली फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान ने शनिवार को कहा कि वह कैब चुनाव लड़ेंगे. गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है. वह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले 2015 से 2019 के बीच चार साल तक कैब अध्यक्ष रहे थे. विस्तृत खबर
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज राजद कार्यालय पहुंचे. पार्टी कार्यालय में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाने के बाद तेज प्रताप यादव पत्रकारों से मुखातिब हुए. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर तेजप्रताप ने कहा कि ‘मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है. ऐसा बयान देने से पहले हर किसी को सोचना चाहिए. वे समझते हैं कि ऐसा बयान देना उचित नहीं है’. विस्तृत खबर
गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. बूढ़ा पहाड़ कैंप पर तैनात कोबरा 203 बटालियन द्वारा चलाये गये सर्च अभियान के दौरान बूढ़ा पहाड़ की तलहटी पर बसे तूमेरा गांव के समीप जंगल से भारी मात्रा में दवाइयां, चार आईईडी बम तथा नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखी गयी अन्य सामग्री बरामद की गयी. विस्तृत खबर
Lucknow: यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की पीईटी-2022 ( Preliminary Eligibility Test) परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बने 8 लोगों को यूपी एसटीएफ ने विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया गया है. इसमें उन्नाव से तीन, कानपुर, प्रयागराज से दो-दो और अमेठी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. विस्तृत खबर
अमृतसर से जयनगर हमसफर एक्सप्रेस (स्पेशल) ट्रेन में सफर कर रहे मरीज मनोज कुमार की सांसें उस समय अटक गयीं, जब शनिवार को ट्रेन का रूट डायवर्ट हो गया. फेफड़े का इलाज करा मनोज दिल्ली से लौट रहे थे. उनको ऑक्सीजन सिलेंडर लगा था. उन्हें मुजफ्फरपुर में उतरना था. लेकिन ट्रेन का रूट डायवर्ट होने के कारण ट्रेन लेट हो गयी. विस्तृत खबर
Moto E22s Launch Date and Specs Revealed: मोटो आने वाली 17 तारीख को भारत में अपने नये एंट्री बजट सेगंनेट स्मार्टफोन E22s स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने यूरोप में पहले ही लॉन्च कर दिया है. बता दें इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ चुकी है. विस्तृत खबर
मेष से मीन राशिवालों के लिए यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा लेकिन इस हफ्ते को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार साप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर सकें…विस्तृत खबर