सुबह की न्यूज डायरी: उत्तराखंड दौरे पर PM MODI, केदारनाथ-बद्रीनाथ के करेंगे दर्शन, पढ़ें आज की ताजा खबरें
Today NewsWrap: प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ का दौरा करेंगे और वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जेपी नड्डा राजस्थान भाजपा के नेताओं के साथ दिल्ली में आज बैठक करेंगे. दिनभर की ताजा खबरों के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम पढ़िए.
आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (21 अक्टूबर, शुक्रवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले हैं. वे यहां 3,4000 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे.
-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान भाजपा के नेताओं के साथ दिल्ली में आज बैठक करने वाले हैं.
-ब्लू नाइल में आदिवासी संघर्ष में 170 लोगों की मौत हो गयी है. सूडानी अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
-मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान 25 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश पहुंचेगा.
-ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है.
जेल में रहने के बाद भी पंकज मिश्रा ये दो अधिकारी समेत कई लोगों से करता था बात, जल्द जारी होगा समन
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अवैध खनन के आरोप में जेल में बंद पंकज मिश्रा से बात करनेवाले सचिवालय व जिला स्तर के दो दर्जन से अधिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चिह्नित किया है. इन अधिकारियों में साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी शामिल हैं. विस्तृत खबर
Dengue In Bihar : ठंड बढ़ने से कम होगा डेंगू का खतरा, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
पटना सहित पूरे बिहार में सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू का इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां तक कि डेंगू अब जानलेवा साबित हो रहा है. बीते एक सप्ताह के अंदर चार मरीजों की मौत हो चुकी है, इनमें तीन बच्चे व एक जवान शामिल हैं. विस्तृत खबर
Weather Forecast: दिवाली में हो सकती है भारी बारिश, जानें लो प्रेशर का किन राज्यों पर होगा असर
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दुर्गापूजा के बाद अब काली पूजा व दीपावली के समय भी बंगाल में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है जिसके रविवार देर रात तट पर पहुंचने की आशंका है. विस्तृत खबर
वर्ल्ड कप 2023 खेलने भागता हुआ भारत आयेगा पाकिस्तान, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने किया दावा
रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआजी मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एक बड़ी बहस चल रही है. इस बहस का मुद्दा है कि क्या भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा. विस्तृत खबर
MeToo: एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज
बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने फिल्मेकर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया. शर्लिन ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है. विस्तृत खबर
BPSC परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, अब परीक्षा केंद्रों पर छपेगा प्रश्नपत्र, जानिए और क्या बदला
बीपीएससी की परीक्षाओं में अब परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र की प्रिंटिंग होगी. गुरुवार को आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि शनिवार को होने वाली प्रोजेक्ट मैनेजर परीक्षा से इसकी शुरूआत होगी. प्रोजेक्ट मैनेजर परीक्षा के दूसरे दिन 28 अक्तूबर को भी इसे दुहराया जायेगा. विस्तृत खबर
JBVNL के अतिरिक्त बिजली खरीदने पर केंद्र सरकार ने लगायी रोक, DVC भी 10 प्रतिशत करेगा कटौती, जानें वजह
केंद्र सरकार ने जेबीवीएनएल के पीक आवर में अतिरिक्त बिजली खरीदने पर रोक लगा दी है. वहीं, डीवीसी को भी 10 प्रतिशत बिजली कटौती का निर्देश दिया गया है. इसकी बड़ी वजह है जेबीवीएनएल ने डीवीसी को वर्तमान बिल का भुगतान नहीं किया है. विस्तृत खबर
अतीक अहमद पर राजू पाल हत्याकांड में CBI कोर्ट में आरोप सिद्ध, कोर्ट ने 3 नवंबर दी अगली तारीख
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद पर बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोप सिद्ध हो गये हैं. लखनऊ कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिये अगली तारीख 3 नवंबर दी है. अतीक को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर साबरमती जेल में बंद था. उसे गुरुवार को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया था. विस्तृत खबर
Indian Railways: दिवाली-छठ पर नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, परदेस से घर लौटने वाले की बढ़ती जा रही मुश्किलें
हार पर परदेस से घर लौटने वालों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. 22 अक्तूबर को आनंद विहार टर्मिनल व दिल्ली से चलने वाली विक्रमशिला, फरक्का एवं ब्रह्मपुत्र के स्लीपर क्लास में नो रूम है. जबकि, दूसरी सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग टिकट की लंबी लिस्ट है. हालांकि, वेटिंग लिस्ट में घट-बढ़ जारी है. दीपावली व छठ के बाद कार्यस्थल पर लौटने वाले की भी यह स्थिति बन सकती है. विस्तृत खबर
30 हजार रुपये में घर ले जाएं Yamaha R15, यहां पाएं ऑफर्स की जानकारी
यामाहा की R15 एक ऐसी बाइक है जिसके बारे में हमें आपको ज्यादा कुछ बताने की जरुरत नहीं है. यह बाइक 150cc इंजन के साथ आती है और यह एक स्पोर्ट्स बाइक की केटेगरी में आती है. वैसे तो इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये से शुरू होती है. विस्तृत खबर