15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नारायणपेट जिले से फिर शुरू, पढ़ें आज की ताजा खबरें

Today NewsWrap: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के एटम बम वाले बयान पर राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है. बिहार और झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में छठमहापर्व आज से शुरू हो रहा है. दिनभर की ताजा खबरों के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम पढ़िए.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (28 अक्टूबर, शुक्रवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के गृह मंत्रियों के ‘चिंतन शिविर’ को आज संबोधित करने वाले हैं.

-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख दौरे का आज दूसरा दिन है.

-कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना के नारायणपेट जिले से फिर शुरू हो गयी है.

-अमेरिका के मैसाचुसेट्स में सड़क दुर्घटना में 3 भारतीय छात्रों की मौत हो गयी.

अब तक की बड़ी खबर
Jharkhand: राज्यपाल के एटम बम वाले बयान पर झामुमो-कांग्रेस ने किया पलटवार, BJP बोली- सरकार डरी हुई है

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के एटम बम वाले बयान पर राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है. कांग्रेस-झामुमो ने इस पर पटलवार किया है. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य कहा कि हम कारपेट बॉम्बिंग करेंगे. वहीं कांग्रेस ने कहा कि राज्यपाल का बम डिफ्यूज हो चुका है. वहीं भाजपा ने भी जवाब देते हुए कहा कि सरकार डरी हुई है. इसके बाद पक्ष और विपक्ष में तकरार के आसार बढ़ गये हैं. विस्‍तृत खबर

बिहार के स्कूलों के लिए तैयार हो रहा बहु-भाषीय शब्दकोश, स्थानीय बोलियों में समझाते हुए होगी पढ़ाई

नयी शिक्षा नीति के तहत बिहार में क्षेत्रीय भाषाओं/ बोलियों में कक्षा एक से प्लस टू तक की पढ़ाई के लिए बहु-भाषीय शब्दकोश तैयार कर रहा है. पढ़ाने की रणनीति यह है कि मातृ भाषा (मदर टंग) में अभ्यस्त स्कूली बच्चे को तमाम विषयों की पढ़ाई उसी की मातृ भाषा में पढ़ायी जाये, ताकि वह समझ सके कि उसकी मातृ भाषा में संबंधित विषयों के शब्दों या संबंधित अवधारणा को क्या कहा जाता है? विस्‍तृत खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक से फोन पर की बात, यूके के नये पीएम ने कह दी ऐसी बात

ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. उन्होंने पीएम मोदी को उनकी नयी भूमिका के लिए बधाई देने के वास्ते धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह इस बात से उत्साहित हैं कि दो महान लोकतांत्रिक देश क्या हासिल कर सकते हैं क्योंकि हम अपने सुरक्षा, रक्षा एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने में लगे हैं. विस्‍तृत खबर

T20 World Cup Points Table: जिम्बाब्वे की पाक पर बड़ी जीत के बाद जानें अंक तालिका में कहां है टीम इंडिया

आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 को गुरुवार को एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया. जिम्बाब्वे ने मजबूत पाकिस्तान को एक रन से हराकर सबको सकते में डाल दिया. जिम्बाब्वे ने पर्थ में कम स्कोर वाले मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराया. गुरुवार को हुए मुकाबलों में बाद प्लाइंट टेबल की बात करें तो भारत नंबर वन पर पहुंच गया है.  विस्‍तृत खबर

Chhath Puja: सात समंदर पार अमेरिका में छठ करती है बिहार की यह महिला, जानें क्या है इस व्रत की महिमा

देश में रहें या विदेश में, छठ के मौके पर घर लौटना कौन नहीं चाहता. छठ में घर आकर जो खुशी मिलती है, यह वही जानता है जो इस पर्व में शामिल होता है. शहर के काफी लोग विदेश में रहते हैं. इनमें से हर कोई प्रत्येक वर्ष छठ में घर नहीं आ पाता. कभी बच्चे की परीक्षा, तो कभी काम से छुट्टी नहीं. ऐसे ही कुछ लोग हैं, जिन्हें छठ पर घर नहीं आने का मलाल है.  विस्‍तृत खबर

UP: मैनपुरी में चाय में पत्ती के साथ डाल दी कीटनाशक दवा, चार लोगों की तड़प-तड़प कर मौत

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के एक परिवार में भाई दूज की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब चाय पीने के बाद चार लोगों की मौत हो गई. परिवार में पांच लोगों ने चाय पीयी थी जिसमें दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. विस्‍तृत खबर

चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन मामले में RTI के तहत जानकारी देने किया इनकार, जानें क्या है मामला

हेमंत सोरेन पत्थर लीज मामले में भारत निर्वाचन आयोग ने आदेश की प्रति RTI के तहत देने से इनकार कर दिया है. आयोग का कहना है कि यह सूचना अधिकार अधिनियम से मुक्त है, इसलिए जवाब नहीं दिया जा सकता है. गौरतलब है कि बोकारो जिला निवासी कसमार प्रखंड के हेमंत कुमार महतो ने भारतीय निर्वाचन आयोग से खनन लीज मामले में आरटीआइ के तहत सूचना मांगी थी. विस्‍तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें