आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (3 अक्टूबर, सोमवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-भारतीय वायु सेना को आज स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स मिलेंगे.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से की बात है. दोनों नेताओं ने मुलायम के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
-गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आज से जाने वाले हैं.
-श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर मथुरा जिला अदालत में आज सुनवाई होनी है.
-यूपी के भदोही में पूजा पंडाल में आग लगने से एक बच्चे और एक महिला की मौत हो गयह जबकि 64 झुलसे गये हैं.
झारखंड के लगभग 55 लाख लाभुक सितंबर महीने में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाइ) के तहत मिलनेवाले राशन से वंचित रहे. इसके तहत राज्य के 59.46 लाख लाभुकों को प्रति परिवार प्रति माह पांच किलो राशन मुफ्त में दिया जाना है. विस्तृत खबर
यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. मेदांता (गुरुग्राम) के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. उनकी डायलिसिस की जा रही है. विस्तृत खबर
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने रविवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा. मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी. माना जा रहा है कि राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है. विस्तृत खबर
डेविड मिलर की 47 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी पर सूर्यकुमार यादव की 22 गेंद में 61 रन की पारी भारी पड़ी, जिससे भारत ने रनों के अंबार वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. विस्तृत खबर
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दो लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर मधुबन के पूर्व विधायक शिवजी राय की गाड़ी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हमले में पूर्व विधायक समेत चालक व बाडीगार्ड बाल -बाल बच गये. घटना राजेपुर के बारा विशुनपुर गांव के समीप की है. सूचना पर राजेपुर पुलिस व पूर्व विधायक के समर्थकों ने दो बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया. विस्तृत खबर
रांची रेल डिवीजन (Ranchi Rail Division) ने दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच को दीपावली और छठ महापर्व के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दीपावली व छठ में काफी संख्या में लोग झारखंड से बिहार और उत्तरप्रदेश आते-जाते हैं. ऐेसे में ट्रेनों में भीड़ अधिक होती है. विस्तृत खबर
भारत में 5G सर्विस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लॉन्च कर दी गई. इस सर्विस का इंतजार काफी लम्बे समय से चल रहा तह और अब आखिरकार यह तकनीक आम आदमी तक पहुंचने वाली है. अगर आप भी 5G तकनीक में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्टोरी में हमने इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश की है. विस्तृत खबर
फर्जी कस्टम (Custom) और सेंट्रल एक्साइज (Central Excise) के असिस्टेंट कमिश्नर बनकर ट्रासंपोर्टर, ठेकेदार और कारोबारी से लाखों रुपये की वसूली करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार की है. गिरफ्तार दोनों युवकों में कोलकाता के बालीगंज निग्मा अपार्टमेंट निवासी परमजीत सिंह और तिलजला पिकनिक गार्डेन रोड निवासी सुमांतो बेरा शामिल है. विस्तृत खबर