आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (30 सितंबर, शुक्रवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता शशि थरूर और दिग्विजय सिंह नामांकन दाखिल करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज दूसरा दिन हैं. वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गयी है.
दक्षिण रेलवे ने त्योहार पर भीड़भाड़ रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट 10 से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी है.
जम्मू-कश्मीर: बारामूला के येदिपोरा-पट्टन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
झारखंड मंत्रिपरिषद की गुरुवार को हुई बैठक में कुल 30 प्रस्ताव पास किये गये हैं. इसमें राज्य के 180 गैर सरकारी प्रस्वीकृत मदरसों और 11 गैर सरकारी प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को ग्रेच्युटी और नयी पेंशन योजना का लाभ देने का फैसला लिया गया है. विस्तृत खबर
Durga Puja जैसे त्योहार में भी बिहार के बेतिया जिले में 12 हजार शिक्षकों के घर में रौनक नहीं दिखेगी. दरअसल, बिहार शिक्षा के परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ के सख्त आदेश के बावजूद जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान बावजूद 28 सितंबर तक में नहीं हो सका है. विस्तृत खबर
राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट को भी दिल्ली तलब की थी. पिछले दिनों राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर पायलट और गहलोत गुट के बीच फिर से विवाद गहरा गया. जिसके बाद सोनिया गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ा. विस्तृत खबर
बिहार में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल व सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 दिनों बाद भी आदमखोर बाघ वन विभाग की पकड़ से दूर है. पूरे दिन हरिहर पुर के जंगल के बीचों बीच पूरे दिन डेरा जमाए रहा. इधर, वन कर्मी बाघ के मूवमेंट पर नजर बनाये रहे. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11 बजे राजधानी लखनऊ में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. सीएम योगी, आबकारी सिपाही के पद पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. यह कार्यक्रम लोकभवन में होगा. विस्तृत खबर
राज्य निर्वाचन आयोग के पास नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर दिलचस्प मामला सामने आया है. एक प्रत्याशी की दो बीवियां और आठ संतान हैं. नगरपालिका चुनाव को लेकर पति और पत्नी दोनों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. विस्तृत खबर
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों को 2021 में जारी नये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों के उल्लंघन के आरोप में 63 पोर्न वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. विस्तृत खबर
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें, जानें अपना राशिफल … विस्तृत खबर
Navratri 2022 5th Day, Skandamata Devi Puja LIVE Updates: नवरात्रि के पांचवे दिन कल स्कंदमाता की पूजा की जाएगी.माना जाता है कि स्कंदमाता की विधिवत पूजा करने से सुख-समृद्धि के साथ-साथ संतान प्राप्ति होती है. विस्तृत खबर
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का अपने नये चेहरों और नये कलेवर के साथ टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फैंस न केवल यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि शो के कंटेस्टेंट कौन कौन हैं बल्कि वो बिग बॉस के अंदर की झलक पाने को भी बेताब हैं. विस्तृत खबर