आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (6 अक्टूबर, गुरुवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दो मिसाइल फिर दागीं हैं जिससे हड़कंप मच गया है.
-भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज होगा.
-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी.
-पश्चिम बंगालः जलपाईगुड़ी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया.
-सपा नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है.
बिहार स्वास्थ्य संघ के द्वारा गुरुवार यानी आज से हड़ताल का आवाह्न किया गया है. हड़ताल के कारण राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेंगे. संघ के द्वारा बताया गया है कि डॉक्टर बायोमेट्रिक अटेंडेंस और 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है. विस्तृत खबर
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट का असली सूत्रधार और शिवसेना के संस्थापक तथा पेशे से कार्टूनिस्ट बाला साहेब ठाकरे के ‘त्रासदी पुत्र’ जयदेव ठाकरे बुधवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के मंच पर नजर आए. विस्तृत खबर
भारत-दक्षिण अफ्रीका वन डे सिरीज (India South Africa 1st ODI) का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में होगा. हालांकि मैच के एक दिन पहले 5 अक्टूबर को दिन भर हुई बारिश से ग्राउंड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं बतायी जा रही है. इसलिये बारिश के चलते इस वनडे सिरीज का पहला मैच हो पाएगा कि नहीं अभी इसकी जानकारी साझा नहीं की गयी है. विस्तृत खबर
प्रभास और सैफ अली खान की आनेवाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. रामायण के किरदारों पर आधारित इस फिल्म को लेकर अब विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताई है. बुधवार को विश्व हिंदू परिषद ने ‘आदिपुरुष’ के टीजर में भगवान राम, लक्ष्मण और रावण के चित्रण पर आपत्ति जताते हुए दावा किया कि यह “हिंदू समाज का मजाक” है. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वे नेचुरल फार्मिंग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 6 बजे पीडब्ल्यूडी की बैठक में शामिल होगी. विस्तृत खबर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर RSS प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है. लालू प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर लिखा कि जब जब RSS-BJP अपनी ही बे फिजूल की बातों में फंसती है तो नफ़रत फैलाने वाले सज्जन (मोहन भागवत) बिन मांगे ज्ञान बांटने चले आते है. विस्तृत खबर
सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा हाथियों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. बताया गया कि बुधवार को दिनभर आधा दर्जन गांव में पैदल घूम-घूमकर हाथी भगाने की सामग्री बांटने के बाद सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा देर शाम तक खुद मशाल लेकर हाथियों को भगाते हुए नजर आए. इस दौरान विधायक भूषण बाड़ा बिरनीबेड़ा गांव में हाथियों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पालिका बहेड़ी में आयोजित श्री रामलीला मेला में बुधवार को एक सिरफिरा युवक काला बुर्का पहनकर आ गया. उसको संदिग्ध समझकर लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद बुर्का उतारकर पिटाई की. पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर धर्मशाला में बंद किया. इसके बाद थाने ले गई, लेकिन वह मानसिक विक्षिप्त वाली हरकतें का रहा था. विस्तृत खबर