Today NewsWrap : पढें, मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें, कोवैक्सीन को WHO की हरी झंडी, कई राज्यों में भारी बारिश
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (14 सितंबर, मंगलवार) डालते हैं. पीएम मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक आज होनी है.
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (14 सितंबर, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास आज करेंगे.
अयोध्या की रामलीला के लिए सरयू तट पर लक्ष्मण किला में भूमिपूजन
टेक कंपनी एपल आईफोन 13 सीरीज लॉन्च करेगी. कंपनी 4 नये हैंडसेट पेश करेगी.
-राष्ट्रपति भवन में दोपहर 3.45 बजे केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक होनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे.
-अयोध्या में आज आम आदमी पार्टी तिरंगा यात्रा निकालेगी
-अफगानिस्तान में तालिबान का फरमान- एक साथ काम नहीं कर सकते महिलाएं और पुरुष
-24 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी समेत क्वाड देशों के प्रमुखों की मेजबानी करेंगे बाइडेन
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
कोवैक्सीन को WHO की हरी झंडी, इसी सप्ताह मिल जायेगी मंजूरी, होंगे यह फायदे
भारत बायोटेक के कोवैक्सीन (COVAXIN) को इसी सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) माान्यता दे सकता है. सूत्रों के हवाले से एएनआई ने सोमवार को यह खबर दी है. कोवैक्सीन भारत में विकसित पहला कोरोना वैक्सीन है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक इस वैक्सीन को मान्यता नहीं दी है. विस्तृत खबर
कितनी घातक होगी कोरोना की तीसरी लहर, बीएचयू के वैज्ञानिक ने जताया यह अनुमान, कहा- बच्चे रहेंगे सुरक्षित
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जहां सभी सहमे हुए है. वहीं काशी हिंदू के जंतु वैज्ञानिकों ने एक राहत भरी बात कही है. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर अभी नहीं आएगी. तीसरी लहर अगर आती है तो कम से कम तीन से चार महीने का समय लगेगा. इस समय देश त्योहारों का दौर शुरू हो गया है. विस्तृत खबर
NEET-2021 : बनारस में पकड़ायी पटना की सॉल्वर, दो दलालों के साथ मां भी गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई खुलासे
नीट व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सेटिंग करने वाले कई सॉल्वर गैंग पटना में सक्रिय हैं. पीके एक नया नाम है और इसे बनारस क्राइम ब्रांच की पुलिस खोज रही है. इसके पहले सॉल्वर गैंग को संचालित करने वालों में अतुल वत्स, रितेश सिंह व अंशु सिंह के नाम सामने आ चुके हैं. रितेश सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं और अंशु व अतुल वत्स फरार हैं. विस्तृत खबर
Weather Report Today: झारखंड-बिहार सहित यहां होगी भारी बारिश, गुजरात में 3 और ओडिशा में 2 की मौत
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण झारखंड-ओडिशा-छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां मंगलवार के बाद दो दिन फिर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. विस्तृत खबर
झारखंड के किसानों की आमदनी सबसे कम, केवल 4,895 रूपये ही कमाते हैं प्रति माह, जानें कौन से राज्य है सबसे बेहतर
झारखंड के किसान परिवारों की औसत आमदनी प्रति माह सिर्फ 4,895 रुपये ही है. सभी स्रोतों से प्राप्त किसान परिवार की इस कुल आमदनी में फसल से होनेवाली आमदनी सिर्फ 1,102 रुपये शामिल है. साथ ही मजदूरी के 2,783 रुपये, लीज पर खेती से 24 रुपये की आमदनी, पशुधन से 827 रुपये व गैर कृषि कार्य से होनेवाली 158 रुपये की आमदनी भी कुल आय में शामिल है. विस्तृत खबर
Jharkhand News: रूपा तिर्की मौत मामले में CBI ने रूपा के रिश्तेदार सुमन खलखो से की ढाई घंटे पूछताछ
साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच में जुटी CBI की टीम पांचवें दिन एक अहम गवाह सुमन खलखो से ढाई घंटे तक पूछताछ की. हालांकि, टीम ने सुमन खलखो से क्या पूछताछ की? इसका खुलासा नहीं हो सका. विस्तृत खबर
JPSC : सुप्रीम कोर्ट का राज्य सरकार का नोटिस, पूछा- क्या अभ्यर्थियों को वन टाइम उम्र सीमा में दे सकते हैं छूट
सुप्रीम कोर्ट ने सातवीं, आठवीं, नाैवीं और दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के कट अॉफ डेट को लेकर दायर विशेष लीव पिटीशन (एसएलपी) पर सुनवाई के बाद सोमवार को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने कहा कि 21 वर्षों में छह जेपीएससी परीक्षा हुई है. पांच वर्ष बाद परीक्षा ली जा रही है, तो वैसी स्थिति में राज्य सरकार क्या अभ्यर्थियों को वन टाइम उम्र सीमा में छूट दे सकती है या नहीं. विस्तृत खबर
सर्विस प्लस पोर्टल : सर्वर में आयी खराबी, 19 लाख के प्रमाणपत्र अटके, आरटीपीएस की सेवाएं हुईं बाधित
अाय, जाति, निवास आदि प्रमाणपत्रों के लिए जिस ‘सर्विस प्लस ‘ पोर्टल पर आवेदन किया जाता है, उसके सर्वर में तकनीकी खराबी आ गयी है. इससे राज्य भर में लोकसेवाओं के अधिकार (आरटीपीएस) के तहत दी जाने वाले सेवाओं के 21 लाख से अधिक मामले लंबित हो गये हैं. विस्तृत खबर
जिनसे हार का डर होता है, लोग अक्सर बदहवासी में उनका नाम लेते रहते हैं, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जिनसे हार का डर होता है, लोग अक्सर बदहवासी में उनका नाम लेते रहते हैं. अखिलेश के इस बयान को सीएम योगी के ‘अब्बा जान’ वाले बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. विस्तृत खबर
14 September Ka Rashifal : मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा है आज का दिन?
हिंदू पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोगों के लिए राशिफल के बारे जानने को उत्सुकता रहती है. किस राशि के लिए दिन कैसा रहने वाला है इसकी जानकारी दैनिक राशिफल में मिलती है. हम आपको आज का राशिफल दिखा रहे हैं. इसमें जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन और प्रेम, धन-धान्य, समृद्धि, परिवार, व्यवसाय और नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है. विस्तृत खबर
आपसी तनातनी के बीच एक बार फिर कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाएंगे राहुल गांधी, अब क्या होगा जी-23 का अगला कदम
पार्टी में आपसी तनातनी और अंदरूनी कलह के बीच कांग्रेस में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है. पार्टी की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अभी हाल ही में राहुल को दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया है. इस बीच, सवाल यह पैदा होता है कि कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार के वर्चस्व को लेकर अभियान छेड़ चुके कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के ग्रुप-23 यानी जी-23 के नेताओं का अगला कदम क्या होगा? विस्तृत खबर
‘जिंदा हूं मै’ मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने मौत की खबर को बताया अफवाह, ऑडियो जारी कर दिया संदेश
क्या मुल्लाह बरादर मारा गया. क्या सत्ता संघर्ष में मुल्ला बरादर की मौत हो गई. सोशल मीडिया में तेजी से यह बात फैल रही है कि मुल्ला बरादर की मौत हो गई है. हालांकि, मौत की अफवाहों के बीच तालिबान के सह संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने एक ऑडियो संदेश जारी कर तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया. विस्तृत खबर