Today NewsWrap: पढें, बुधवार सुबह की बड़ी खबरें, झारखंड में खुलेंगे 8वीं तक स्कूल, पेट्रोल-डीजल में राहत उम्मीद
सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (15 सितंबर, बुधवार) डालते हैं. झारखंड की हेमंत सरकार ने राज्य में 6-8वीं कक्षा तक के स्कूलों और धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही, उम्मीद यह भी जाहिर की जा रही है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम जल्द ही घट सकते हैं.
Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (15 सितंबर, बुधवार) डालते हैं. झारखंड की हेमंत सरकार ने राज्य में 6-8वीं कक्षा तक के स्कूलों और धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही, उम्मीद यह भी जाहिर की जा रही है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम जल्द ही घट सकते हैं. सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (15 सितंबर, बुधवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा और राज्यसभा टीवी को मिलाकर बनाए गए नए चैनल संसद टीवी की शुरुआत करेंगे.
-
PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी, इसमें टेलीकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज पर विचार हो सकता है.
-
कोरोना के मामले कम होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिजिकली मोड पर क्लासेज की शुरुआत होगी.
जानिए, अब तक देश-दुनिया में अब तक कौन-कौन सी घटनाएं घट चुकी हैं…
-
अफगानिस्तानः काबुल में अफगानी मूल के भारतीय शख्स को बंदूक की नोक पर अगवा किया गया
-
JEE Mains 2021 Result घोषित, 18 स्टूडेंट्स ने हासिल की रैंक 1
-
उप्र: प्रयागराज में डेंगू का कहर, अब तक 97 केस मिले
-
जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बोले हिमाचल सीएम- 2022 में पार्टी को जिताने में नहीं छोड़ेंगे कसर
-
राजस्थान: पिछले 24 घंटे में 33 में से 26 जिलों में नहीं मिला कोरोना का कोई केस
-
गुजरात : जामनगर, राजकोट में बाढ़ का कहर, NDRF की 18 टीमें रेस्क्यू में जुटीं
-
अलवर से भाजपा सांसद बोले- राजस्थान में तालिबान जैसे हालात
-
पंजाब: आप ने 18 विधानसभा सीटों पर इंचार्ज नियुक्त किए
-
दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों के परिजनों से मुंबई पुलिस और एटीएस ने की पूछताछ
-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
JEE Main Result 2021 जारी, 44 परिक्षार्थियों को मिला 100 पर्सेंटाइल, 18 को शीर्ष रैंक, ऐसे देंखे अपना रिजल्ट
JEE Main Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई ने मंगलवार देर रात परिणाम जारी किया है. इस परीक्षा में 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. जबकि, 18 परिक्षार्थियों को शीर्ष रैंक मिला है. परिक्षार्थी अपना रिजल्ट nta.ac.in में देख सकते हैं. इस साल 7.32 लाख विद्यार्थियों ने जेईई की परीक्षा दी थी.
झारखंड में धार्मिक स्थल और 6 से 8 कक्षा तक खुलेंगे स्कूल, लेकिन रविवार बंदी पर छूट नहीं, जानें अन्य फैसले
झारखंड में बैद्यनाथ धाम, रजरप्पा मंदिर समेत सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गयी है. वहीं कक्षा छह से आठ तक के लिए स्कूल में ऑफलाइन क्लास की भी अनुमति दी गयी. दुर्गापूजा पंडाल का निर्माण होगा, पर मूर्ति की ऊंचाई पांच फीट से अधिक नहीं होगी. पंडाल में कुछ प्रतिबंध के साथ ही जाने की अनुमति दी गयी है.
Petrol-Diesel Price : 17 सितंबर से कम हो जाएंगी पेट्रोल डीजल की कीमतें! GST पर बड़ा फैसला लेगी सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार आम लोगों को बड़ी राहत देने वाली है. तीन दिन बाद इस पर फैसला हो जायेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने पिछले दिनों कहा था कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार ने कुछ ऐसे काम किये हैं, जिसकी वजह से वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का फैसला नहीं कर पा रहीं हैं.
Weather Forecast Today : देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश के आसार, जानें झारखंड, बिहार समेत इन राज्यों का हाल
देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश की संभावना जारी की गयी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश की संभावना जाहिर की गयी है.
एनटीए ने कहा- दोबारा नहीं होगी NEET की परीक्षा, वायरल पेपर पहुंचने वाले छात्रों की की उम्मीदवारी होगी रद्द
नीट दोबारा नहीं लिया जायेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्पष्ट कर दिया कि 12 सितंबर को हुआ नीट रद्द नहीं होगा. मालूम हो कि जयपुर जिले के भांकरोटा स्थित राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में नीट का सेंटर था. इस सेंटर से परीक्षा शुरू होते ही प्रश्नपत्र वाट्सएप के जरिये बाहर भेजकर सवालों को हल करवा लिया गया और परीक्षार्थियों को नकल करायी गयी थी. हालांकि, सेंटर के अंदर मोबाइल ले जाना मना है, लेकिन सेंटर की मिलीभगत से ऐसा किया गया. इसमें शामिल आठ लोगों को पकड़ा गया है.
कोयला घोटाले में होटल ली लैक के मालिक समेत 5 गिरफ्तार, ED ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप पहले ही दर्ज किया है केस
अदालत ने मेसर्स डोमको प्रोजेक्ट को भी दोषी करार दिया है. सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए अदालत ने 15 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. विनय प्रकाश के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के आरोप में रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय में भी प्राथमिकी दर्ज है. इडी की प्राथमिकी में विनय प्रकाश की पत्नी को भी अभियुक्त बनाया गया है.
EXCLUSIVE: बच्चन सर ने 14 मिनट का मोनोलॉग एक टेक में दे दिया था, शायद ही अब तक कोई एक्टर कर पाया हो-आनंद पंडित
इस शुक्रवार अमिताभ बच्चन स्टारर फ़िल्म चेहरे सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फ़िल्म के निर्माता आनंद पंडित कहते हैं कि वे बहुत खुश हैं कि आखिरकार उनकी यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. चेहरे फ़िल्म से जुड़ी कई खास बातों का खुलासा आनंद पंडित ने इस इंटरव्यू में किया.
पढ़ें, उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…
बिहार में इंजीनियर के फ्लैट से 15.5 लाख कैश, आधा किलो सोना और तीन किलो चांदी बरामद
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नकेल कसने की मुहिम में पथ निर्माण विभाग के एक एक्जीक्यूटिव इंजीनियर कौन्तेय कुमार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जद में आ गये. निगरानी की टीम ने मंगलवार को शहर के गोसांई टोला स्थित नित्यानंद इंक्लेव अपार्टमेंट के उनके फ्लैट नंबर 403 में छापेमारी की, जिसके दौरान 15.5 लाख कैश, आधा किलो सोना और तीन किलो चांदी मिली.