MCD By-Election : दिल्ली MCD उपचुनाव में AAP और कांग्रेस ने ठोकी ताल, 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा
Aam Aadmi Party, Congress, announces candidates, byelections in 5 wards, North Delhi Municipal Corporation, East Delhi Municipal Corporation, MSD by polls दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है. दोनों पार्टियों ने इन सीटों पर शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
दिल्ली नगर निगम (MCD By-Election) की पांच सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है. दोनों पार्टियों ने इन सीटों पर शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
कांग्रेस के उम्मीदवार
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम की पांच सीटों के उपचुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. बाल किशन को त्रिलोकपुरी(पूर्व) वार्ड, धर्मपाल मौर्य को कल्याणपुरी, चौहान बांगर से चौधरी जुबैर अहमद, मेमवती बरवाला को रोहिणी-सी और ममता को शालीमार बाग (उत्तर) से उम्मीदवार बनाया गया है.
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने राजधानी में नगर निगमों की 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आप द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, कल्याणपुरी वार्ड 8 ई से धीरेंद्र (बंटी गौतम), त्रिलोकपुरी के वार्ड 2 ई से विजय कुमार, चौहान बांगर वार्ड 41ई से मोहम्मद ईशराक खान, रोहिणी सी32एन वार्ड से रामचन्द्र और शालिमार बाग उत्तर के 62 एन वार्ड संख्या से सुनीता मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.
Aam Aadmi Party announces candidates for byelections in 5 wards of North Delhi Municipal Corporation and East Delhi Municipal Corporation. pic.twitter.com/8pNwwuRQAs
— ANI (@ANI) February 6, 2021
28 फरवरी को उपचुनाव
गौरतलब है कि नगर निगम की पांच सीटों पर इसी महीने के 28 फरवरी को उपचुनाव होना है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
Also Read: दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए कौन कर रहा है दीप सिद्धू के फेसबुक पर वीडियो पोस्ट