आम आदमी पार्टी ने गोवा में अपने संगठन को तत्काल प्रभाव से किया भंग, जानें क्या है वजह

गोवा में संगठन को भंग करने के बाद खबर आ रही है कि आप ने पार्टी के सभी पदों पर नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप सकती है. साथ ये भी खबर है कि मौजूदा पदाधिकारियों में भारी फेरबदल भी की जाएगी.

By ArbindKumar Mishra | May 27, 2023 7:36 PM
an image

आम आदमी पार्टी (आप) ने गोवा में अपने वर्तमान संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. AAP ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. पार्टी की ओर से बताया गया है कि नये संगठनात्मक ढांचे की घोषणा जल्द की जाएगी.

अमित पालेकर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में करते रहेंगे काम

आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को भले ही तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है, लेकिन अपने प्रदेश अध्यक्ष को पद पर बरकरार रखा है. आप ने ट्वीट किया और लिखा, पार्टी राज्य अध्यक्ष के पद को छोड़कर गोवा राज्य में वर्तमान संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है. श्री अमित पालेकर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे. नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा जल्द की जाएगी.

मौजूदा पदाधिकारियों की होगी अदला-बदली

गोवा में संगठन को भंग करने के बाद खबर आ रही है कि आप ने पार्टी के सभी पदों पर नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप सकती है. साथ ये भी खबर है कि मौजूदा पदाधिकारियों में भारी फेरबदल भी की जाएगी.

Also Read: गोवा में 90 प्रतिशत अपराध के लिए बिहार-यूपी के प्रवासी मजदूर जिम्मेदार, सीएम प्रमोद सावंत ने दिये विवादित बयान

गोवा विधानसभा चुनाव में आप को मिली करारी हार

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी को केवल दो सीटों पर जीत मिली थी. जबकि आप ने चुनाव जीतने के लिए राज्य में वादों की झड़ी लगा दी थी. आम आदमी पार्टी ने राज्य में मुफ्त बिजली, बेरोजगारों को 3000 रुपये का भत्ता देने का वादा किया था. इसके अलावा गोवा वासियों को नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण देने का भी वादा किया था. हालांकि इन वादों की झड़ी के बाद भी पार्टी को करारी हार सामना करना पड़ा.

Exit mobile version