दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर वायरल अपने एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा, हैरान हूं कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस वीडियो को शेयर किया है अगर उन्होंने वीडियो अपने सोशल साइट से नहीं हटाया तो मैं कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाऊंगा
Also Read: सोशल मीडिया पर की यह गलती तो नौकरी, पासपोर्ट और हथियार का लाइसेंस नहीं मिलेगी, होगी सख्त कार्रवाई
हैरान हूं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस वीडियो का इस्तेमाल गंदी राजनीति के लिए किया गया. चार राजनीतिक पार्टियों ने इसका इस्तेमाल किया. मैं कैप्टर अमरिंदर सिंह से अपील करता हूं कि वह इस वीडियो को हटायें और माफी मांगे नहीं तो मैं कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाऊंगा मैं मीडिया से अपील करता हूं यह वीडियो हटा लें या इस्तेमाल ना करें.
Also Read: अब सचिन ने भी तोड़ी चुप्पी कहा, भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी है. आम आदमी पार्टी ने यह शिकायत की है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो पोस्ट किया. आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये वीडियो फर्जी है.