AAP Candidates Second List: आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची जारी, जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे मनीष सिसोदिया

AAP Candidates Second List: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची सोमवार को जारी कर दी.

By ArbindKumar Mishra | December 9, 2024 8:52 PM

AAP Candidates Second List: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की जो दूसरी सूची जारी की है, उसमें जंगपुरा सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मैदान में उतारा है. जबकि अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया है.

AAP Candidates Second List: आप ने दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों की घोषणा की

आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में कुल 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इससे पहले पार्टी ने 11 उम्मीदवरों के नामों की घोषणा नवंबर में की थी.

यहां देखें पूरी सूची

विधानसभा सीटउम्मीदवारों के नाम
नरेलादिनेश भारद्वाज
तिमारपुरसुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगरमुकेश गोयल
मुंडकाजसबीर कराला
मंगोलपुरीराकेश जाटव धर्मरक्षक
रोहिणीप्रदीप मित्तल
चांदनी चौकपुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
पटेल नगरप्रवेश रतन
मादीपुरराखी बिड़लान
जनकपुरीप्रवीण कुमार
बिजवासनसुरेंद्र भारद्वाज
पालमजोगिंदर सोलंकी
जंगपुरामनीष सिसोदिया
देवलीप्रेम कुमार चौहान
त्रिलोकपुरीअंजना पारचा
पटपड़गंजअवध ओझा
कृष्णा नगरविकास बग्गा
गांधी नगरनवीन चौधरी (दीपू)
शाहदरापदमश्री जितेंदर सिंह शंटी
मुस्तफाबादआदिल अहमद खान

Also Read: Delhi Schools Bomb Threats: दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 30000 डॉलर की रखी मांग, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version