पंजाब में आम आदमी की बनेगी सरकार और कांग्रेस लग सकता है करारा झटका! जानिए किसे मिल रही है कितनी सीट
पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीएम कंडीडेट चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बक्से (सीलबंद ईवीएम) बताएंगे कि क्या होने वाला है. उन्होंने 10 मार्च को चुनाव नीतजे आने का इंतजार करें.
Punjab Election 2022 Result : यूपी में सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर ‘एग्जिट पोल’ के जरिए सियासी दलों की जीत-हार के दावों के साथ कयास लगने शुरू गए जा रहे हैं. पंजाब को लेकर सोमवार की शाम को जारी एग्जिट पोल में इस बात का दावा किया जा रहा है कि इस बार के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब में स्पष्ट बहुमत मिलेगा और भगवंत मान उसका मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं, कांग्रेस सीटें कम हो जाएंगी और वह विपक्ष में बैठेगी.
पंजाब में आप को 76 से 90 सीट
इंडिया टूडे, सीएनएन न्यूज 18, टाइम्स नाउ, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार, पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप को जीत मिलेगी. इंडिया टुडे के ‘एक्जिट पोल’ में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आप को 76-90 सीट पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. कुछ एग्जिट पोल में पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा का भी अनुमान लगाया है. यह एकमात्र ऐसाचुनावी राज्य है, जहां कांग्रेस सत्ता में है, जबकि आप को स्पष्ट बढ़त मिलने की संभावना जताई है.
दूसरे स्थान पर कांग्रेस
‘न्यूज 24-टुडे’ के चाणक्य ने पंजाब में आप के पक्ष में लहर होने का अनुमान जताया और उसे 100 सीट मिलने की संभावना जताई. इसमें 10 सीट कम या ज्यादा हो सकती है. टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में हालांकि, पंजाब में आप के लिए 56-61 सीट का अनुमान जताया गया है. अधिकतर एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में दूसरा स्थान मिलने का अनुमान जताया गया है.
हम जनादेश का स्वागत करेंगे : भगवंत मान
विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पेश कयासी एक्जिट पोल सामने आने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम कंडीडेट भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगले पांच साल के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे. इसका जनादेश मशीनों (ईवीएम) में बंद है. 10 को नतीजे आएंगे, हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करेंगे. हमें 80 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.
Also Read: Assembly Election 2022: BJP का दावा- 4 राज्यों में बनाएंगे सरकार, पंजाब में स्थिति को करेंगे बहुत बेहतर
10 मार्च के नतीजों का करें इंतजार : चरणजीत सिंह चन्नी
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीएम कंडीडेट चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बक्से (सीलबंद ईवीएम) बताएंगे कि क्या होने वाला है. उन्होंने 10 मार्च को चुनाव नीतजे आने का इंतजार करें.