Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने बताया लोगों को आमंत्रित करने के लिए आम आदमी पार्टी की करीब 2500 टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने बताया, टीम में शामिल कार्यकर्ता आज से घर-घर जाकर 31 मार्च ‘चलो रामलीला मैदान’ में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि लोग अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रामलीला मैदान पहुंचेंगे. हम विभिन्न राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं और उनके कार्यक्रम को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा.
रामलीला मैदान में महारैली के लिए तैयारियां तेज की
इससे पहले आप की दिल्ली इकाई के संयोजक एवं मंत्री गोपाल राय ने बताया था कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेन्टल इनक्लुसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के कई प्रमुख नेता महारैली में भाग लेंगे, जिसमें भारी तादाद में लोग उपस्थित होंगे. राय ने कहा कि महारैली के लिए तैयारियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए आप के विधायक और पदाधिकारियों को इंतजाम की निगरानी के वास्ते पर्यवेक्षक तैनात किया गया है.
जो लोकतंत्र और संविधान में यकीन रखते हैं, वे इस लड़ाई में शामिल होंगे: राय
गोपाल राय ने पिछले दिनों बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकरा पर हमला करते हुए कहा था कि यदि देश की तानाशाह सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है तो वह आवाज उठाने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसा कर सकती है. यह लड़ाई अब सबकी लड़ाई बन गई है और जो लोकतंत्र और संविधान में यकीन रखते हैं, वे इस लड़ाई में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन आश्वस्त है कि रामलीला मैदान में 31 मार्च एक ऐतिहासिक दिन साबित होगा.
महारैली में शामिल होगी तृणमूल कांग्रेस
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को आयोजित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली में तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिनिधि भेजेगी. तृणमूल सूत्रों ने कहा कि पार्टी दो नेताओं को रैली में प्रतिनिधि के तौर पर भेजेगी, लेकिन उन्होंने नेताओं के नाम नहीं बताए.
1 अप्रैल तक ईडी कस्टडी में अरविंद केजरीवाल
हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेंन्यु कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. हालांकि ईडी ने 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की हिरासत में केजरीवाल को भेज दिया.
शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में ईडी ने 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया गया था. 22 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक पूछताछ के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया.
Also Read: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिकी बयान से भड़का भारत, कहा- बाहरी हस्तक्षेप अस्वीकार्य