Arvind Kejriwal: ‘जेल में अरविंद केजरीवाल का वजन 8.5 KG हो गया कम’, AAP के दावे पर आया तिहाड़ का जवाब

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन 8.5 किलोग्राम कम हो गया है. आप के इस दावे पर तिहाड़ जेल प्रशासन का भी बयान सामने आ गया है.

By ArbindKumar Mishra | July 15, 2024 5:42 PM

Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन केवल दो किलोग्राम कम हुआ है और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का एक चिकित्सा बोर्ड उनकी नियमित निगरानी कर रहा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने एक दिन पहले दावा किया था कि जेल में केजरीवाल का वजन 8.5 किलोग्राम कम हो गया है जिसके बाद तिहाड़ की तरफ से यह बयान सामने आया है.

तिहाड़ जेल प्रशासन ने आप के खिलाफ गृह विभाग को लिखा पत्र

जेल प्रशासन ने आप के मंत्रियों और नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में दिल्ली सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि इस तरह की मनगढ़ंत बातें ‘जनता को भ्रमित और गुमराह करती हैं’. जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखकर केजरीवाल के स्वास्थ्य के संबंध में आप के आरोपों को खारिज कर दिया है. पत्र में बताया गया कि अरविंद केजरीवाल के वजन की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है और उन्हें उनकी सभी बीमारियों के लिए पर्याप्त उपचार प्रदान किया जा रहा है तथा उन्हें नियमित रूप से दिन में तीन बार घर का बना खाना दिया जा रहा है. निहित स्वार्थी समूहों द्वारा मीडिया में की जा रही बदनामी को देखते हुए ये तथ्य रिकॉर्ड में लाए गए हैं.

संजय सिंह बोले- तिहाड़ अधिकारियों ने स्वीकार तो किया कि केजरीवाल का वजन कम हुआ

आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि तिहाड़ अधिकारियों ने स्वीकार तो किया कि केजरीवाल का वजन कम हो गया है. आप ने रविवार को आरोप लगाया था, भारतीय जनता पार्टी, केजरीवाल को जेल में रखने की साजिश रच रही है और उनके स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है. शुगर की बीमारी के उपचार के लिए उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है. उन्होंने दावा किया कि अगर सोते समय उनका सुगर लेवल गिरता है तो आप प्रमुख कोमा में जा सकते हैं या उन्हें ‘ब्रेन स्ट्रोक’ हो सकता है. दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ‘अकारण उनका 8.5 किलोग्राम वजन घटने’ पर चिंता जताई थी और दावा किया था कि जेल में उनका शुगर लेवल पांच से अधिक बार 50 से नीचे आ गया था.

जेल वापस लौटे तो केजरीवाल का वजन था 63.5 किलोग्राम

तिहाड़ ने बताया, अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार एक अप्रैल को जब वह पहली बार जेल आए थे तब उनका वजन 65 किलोग्राम था और आठ से 29 अप्रैल के बीच उनका वजन 66 किलोग्राम था. इसके अलावा, 21 दिन की जमानत के बाद दो जून को जब वह वापस जेल आए तो उनका वजन 63.5 किलोग्राम था. 14 जुलाई को उनका वजन 61.5 किलोग्राम था. इसलिए, प्रभावी रूप से उनका वजन 2 किलोग्राम कम हुआ.

केजरीवाल को घर का बना खाना दिया जा रहा

पीटीआई की खबर के अनुसार अरविंद केजरीवाल को घर का बना खाना दिया जा रहा है लेकिन वे तीन जून से नियमित रूप से कुछ खाना वापस कर रहे हैं. एम्स का एक चिकित्सा बोर्ड लगातार मुख्यमंत्री की निगरानी कर रहा है और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल बोर्ड के साथ नियमित संपर्क में हैं.

ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को किया था गिरफ्तार

अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (अब रद्द हो चुकी) 2021-22 में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 जून को उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था.

Also Read: NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने NTA द्वारा दायर याचिका पर जारी किया नोटिस

Next Article

Exit mobile version