Punjab election : भगवंत मान ने किया पटियाला वाली काली मां के दर्शन,कहा- नफरत फैलाने वालों से रहें दूर
मंदिर में दर्शन के बाद भगवंत मान ने कहा कि मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे प्रदेश में भाईचारा बनाये रखें और उन लोगों के बहकावे में ना आयें जो लोगों के बीच नफरत के बीज बोने की कोशिश करते हैं.
Punjab election : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत सिंह मान आज पटियाला के काली मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को लोगों के वोट के आधार पर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषिता किया है.
मंदिर में दर्शन के बाद भगवंत मान ने कहा कि मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे प्रदेश में भाईचारा बनाये रखें और उन लोगों के बहकावे में ना आयें जो लोगों के बीच नफरत के बीज बोने की कोशिश करते हैं.
भगवंत मान ने कहा कि अब लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, वे अच्छी तरह से जानते हैं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की मजबूत सरकार सत्ता में आने वाली है. जिस दिन आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बन गयी, आम लोगों के दिन बदल जायेंगे और उनके हिसाब से सरकार चलेगी.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी में पंजाब में चुनाव जीतने के लिए कई लोक लुभावन घोषणाएं की हैं, जिनमें 18 साल से अधिक की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये देने की घोषणा की गयी है. वहीं दो सौ यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की गयी है.
कांग्रेस में जारी घमासान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी. उनका पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से विवाद था, कैप्टन ने यह आरोप लगाया कि उन्हें अपमानित करने पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को महत्व दिया.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग से पार्टी बनायी है जो भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जो पार्टी का दलित चेहरा हैं. बावजूद इसके पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और आम आदमी पार्टी इसी स्थिति का फायदा उठाना चाहती है. इस बार भाजपा की सहयोगी अकाली दल भी उसके साथ नहीं है, जिसकी वजह से उनका गठबंधन भी कमजोर हुआ है.