गुजरात BJP मुख्यालय में घुसकर AAP ने काटा बवाल, हिंसक झड़प में कई के सिर फूटे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बीजेपी की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारी समूह में शामिल ‘आप’ नेता इसुदान गढ़वी पर महिलाओं के साथ साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
अहमदाबाद: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को जमकर बवाल काटा. भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक मामले का विरोध करने के AAP की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इतालिया के नेतृत्व में जमा हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें काफी संख्या में लोग घायल हो गये. 20 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पर्चा लीक मामले के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुजरात बीजेपी के मुख्यालय में घुस गये. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ‘आप’ के कार्यकर्ताओं की झड़प हो गयी. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गये.
पुलिस ने बताया कि कि गुजरात बीजेपी मुख्यालय ‘कमलम’ में हुई घटना के बाद गांधीनगर पुलिस ने आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख इतालिया सहित पार्टी के 20 से अधिक सदस्यों को हिरासत में लिया. वे AAP कार्यकर्ता पेपर लीक मामले में गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसएसबी) के अध्यक्ष असित वोरा के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
आम आदमी पार्टी ने गुजरात पुलिस पर बर्बरता करने का आरोप लगाया है. वहीं, डीएसपी एमके राणा ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हिंसक झड़प में कई लोगों को सिर में चोटें आयी हैं. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीजेपी की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारी समूह में शामिल ‘आप’ नेता इसुदान गढ़वी पर महिलाओं के साथ साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
भाजपा कार्यालय पर रामधुन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट क्यों..?
क्या गुजरात मे युवानो के हित मे आवाज़ उठाना ओर उनके लिए न्याय माँगना अपराध है..?#Gujarat_Paper_Leak pic.twitter.com/qjDNACDXH6
— AAP Gujarat (@AAPGujarat) December 20, 2021
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर इसुदान गढ़वी को गांधीनगर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल करवाया गया. पुलिस ने कहा है कि इतालिया, गढ़वी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का फैसला विस्तृत जांच के बाद लिया जायेगा.
रामधुन कर रहे कार्यकर्ताओं से मारपीट क्यों?
आम आदमी पार्टी ने पूछा है कि छात्रों के हित की बात करना अन्याय है क्या? पार्टी ने यह भी सवाल किया है कि भाजपा कार्यालय पर रामधुन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट क्यों..? क्या गुजरात में युवाओं के हित मे आवाज उठाना ओर उनके लिए न्याय मांगना अपराध है..?
Posted By: Mithilesh Jha