AAP ने हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, अरविंद केजरीवाल बोले- इस बात का है दुख

अरविंद केजरीवाल ने कहा, केवल आम आदमी पार्टी ही लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति और अन्य सुविधाएं प्रदान कर सकती है जैसा कि उसने दिल्ली और पंजाब में किया है. क्या कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ऐसा कर सकती है? वे नहीं कर सकते.

By ArbindKumar Mishra | January 28, 2024 11:01 PM

पंजाब के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

हरियाणा में I.N.D.I.A गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी आप

अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में जहां विधानसभा चुनाव सभी 90 सीटों पर लड़ने की घोषणा की, तो उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन को थोड़ी राहत देते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव 2024 साथ मिलकर लड़ेंगे. केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साथ मिलकर लड़ेगी.

मुझे इस बात का है दुख: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जींद में बदलाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, विधानसभा चुनाव सरकार बनाने के लिए लड़ेंगे. बड़ा दुख होता है, इधर भी आम आदमी पार्टी की सरकार और उधर भी आप की सरकार. लेकिन बीच वालों ने क्या गुनाह किया है. उन्होंने लोगों से कहा, आपके हाथ में है, बटन दबाकर इस बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना. ऐसा मेरा विश्वास है कि इस बार हरियाणा में भी आप की सरकार बनेगी.

Also Read: दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस’? अरविंद केजरीवाल का दावा- बीजेपी चाहती है सरकार गिराना, विधायकों से कर रही है संपर्क

आप ही 24 घंटे बिजली दे सकती है : केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, केवल आम आदमी पार्टी ही लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति और अन्य सुविधाएं प्रदान कर सकती है जैसा कि उसने दिल्ली और पंजाब में किया है. क्या कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ऐसा कर सकती है? वे नहीं कर सकते. केवल आम आदमी पार्टी ही ऐसा कर सकती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी पार्टियां कहती थीं कि अगर लोगों को बिल नहीं देना पड़ेगा तो उन्हें बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी. केजरीवाल ने कहा, पहले दिल्ली और पंजाब में रोजाना सात से आठ घंटे बिजली कटौती होती थी, लेकिन अब लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. हरियाणा में भी हम बिजली कटौती खत्म करेंगे.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर केजरीवाल ने साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी ताकत लगा दी. मेरे पीछे आयकर विभाग, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और दिल्ली पुलिस को लगा दिया. मैं जेल जाने से नहीं डरता. मैं हरियाणा का हूं और मैं उनसे कहना चाहता हूं कि किसी ‘हरियाणावाले’ को डराने की कोशिश मत कीजिए. मैं हरियाणा का बेटा हूं. ऐसा लगता है कि केजरीवाल देश का सबसे बड़ा आतंकवादी है, लेकिन केजरीवाल आतंकवादी नहीं बल्कि एक ‘कट्टर ईमानदार और कट्टर देशभक्त’ है.

Next Article

Exit mobile version