‘गुजरात में बन रही है AAP की सरकार’, अरविंद केजरीवाल ने लिखकर दिया, देखें VIDEO
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि राजनीति के अंदर मेरी भविष्यवाणी सही साबित होती है. 2014 में जब दिल्ली में चुनाव हुआ था तो मैंने लिखकर दिया था. अब मैं लिखकर दे रहा हूं कि गुजरात में भाजपा की सरकार बन रही है.
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज है. इस बार चुनावी रण में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) भी है, जो अपनी जीत का दावा कर रही है. रविवार को पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपने विरोधियों पर जमकर हमला किया. उन्होंने लिखकर दिया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो हम 31 January तक OPS (Old Pension Scheme) लागू कर देंगे. उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जगह जगह जनता पर हमले कर रहे हैं. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि आपका झगड़ा हमसे है. हमारे साथ जो करना है कर लीजिए, लेकिन गुजरात की जनता के ऊपर हमले बंद कीजिए.
बौखला गयी है भाजपा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 27 साल के बाद पहली बार भाजपा इतनी बौखलाई हुई है. आप सड़क पर यदि किसी से गुजरात में पूछते हैं कि आप किसे वोट करेंगे. तो या वो कहता है आम आदमी पार्टी या वो कहता है भाजपा…यदि भाजपा को वोट करने की बात कहने वाले से आप कुछ देर बात करेंगे, तो कहने लगता है कि मेरा पूरा मोहल्ला झाडू को वोट कर रहा है. लेकिन आम आदमी पार्टी कहने से उन्हें डर लगता है. यही वजह है कि भाजपा पूरी तरह से बौखला गयी है.
💥 @ArvindKejriwal जी की बड़ी भविष्यवाणी!💥
लिखकर दिया: गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। pic.twitter.com/u5k8IhGpJf
— AAP (@AamAadmiParty) November 27, 2022
केजरीवाल ने की भविष्यवाणी
आप नेता केजरीवाल ने आगे कहा कि कई लोग कहते हैं कि राजनीति के अंदर मेरी भविष्यवाणी सही साबित होती है. 2014 में जब दिल्ली में चुनाव हुआ था तो मैंने लिखकर दिया था कि कांग्रेस की जीरो सीट आएगी. किसी ने यकीन नहीं किया लेकिन कांग्रेस की जीरो सीट आयी. पंजाब मे मेरी भविष्यवाणी सही साबित हुई. मैं भविष्यवाणी करता हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. मेरी ये भविष्यवाणी सही साबित होगी.
AAP Govt बनने के बाद 31 Jan तक Old Pension Scheme का Notification जारी कर देंगे।
हम Punjab में OPS का नोटिफिकेशन जारी कर चुके हैं।
Police-Teacher-Transport-Anganwadi Workers-कच्चे कर्मचारियों के बहुत सारे मुद्दे हैं; सभी का हल करेंगे।
-CM @ArvindKejriwal #GujaratElections pic.twitter.com/ErCTIHBNGW
— AAP (@AamAadmiParty) November 27, 2022