AAP: महिलाओं को साधने के लिए केजरीवाल का पानी पॉलिटिक्स
पानी की कमी के कारण सियासी नुकसान से बचने के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी मुहैया कराने का वादा किया है. महिलाओं, बुर्जुगों के बाद केजरीवाल ने 24 घंटे पानी मुहैया कराने का वादा कर दिल्ली के हर वर्ग खासकर महिलाओं को साधने की चाल चली है.
AAP: दिल्ली में पानी एक बड़ी समस्या है. कई क्षेत्र के लोगों को टैंकर के पानी पर निर्भर रहना होता है. गर्मी के मौसम में पानी की समस्या और बढ़ जाती है. यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने के बाद एक बार फिर पानी की कमी हो गयी है. पानी की कमी के कारण सियासी नुकसान से बचने के लिए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी मुहैया कराने का वादा किया है. महिलाओं, बुर्जुगों के बाद केजरीवाल ने 24 घंटे पानी मुहैया कराने का वादा कर दिल्ली के हर वर्ग को साधने की चाल चली है.
अभी तक दिल्ली में पीने का पानी सिर्फ सुबह और शाम एक-एक घंटे के लिए आता है. मंगलवार को केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा के फ्लैट्स में 24 घंटे पानी की आपूर्ति प्रोजेक्ट की शुरुआत की. ऐसा कर दिल्ली के लोगों को यह भरोसा दिया कि आने वाले समय में ऐसी सुविधा सभी लोगों को मिलेगी. यही नहीं दिल्लीवालों को अब बिना आरओ लगाए ही शुद्ध पीने का पानी मिलने लगेगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के दो-ढाई करोड़ निवासियों को बधाई देना चाहता हूं. हमारा सपना था कि 24 घंटे पानी की सप्लाई होनी चाहिए और इसकी शुरुआत हो गयी है. आने वाले दिनों में पूरे दिल्ली में बिना मोटर से ही तीसरी चौथी मंजिल पर पानी का सप्लाई होगी.
दिल्ली में क्यों अहम है पानी का मुद्दा
दिल्ली के कई इलाकों में पानी की गंभीर समस्या है. साथ ही कई इलाकों में गंदे पानी की शिकायत आती रहती है. पानी के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दिल्ली सरकार पर हमलावर रहे हैं. विपक्ष के मुद्दे को कमजोर करने के लिए केजरीवाल ने 24 घंटे पानी देने का वादा किया है. लेकिन इस वादे को अमल में लाना आसान नहीं है. क्योंकि दिल्ली को पानी आपूर्ति हरियाणा और उत्तर प्रदेश करती है. इसके अलावा दिल्ली अपने स्रोत से भी पानी का जुगाड़ करती है. घटते जलस्तर और बढ़ती आबादी के लिए यह पानी पर्याप्त नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली के लोगों को 1400 मिलियन गैलन पानी मुहैया कराएंगे.
इसके लिए दिल्ली में 2500 ट्यूबबेल, ट्रांस यमुना से रोजाना 250 मिलियन गैलन पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के अलावा दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में तालाब से 100 मिलियन गैलन पानी और अन्य पानी वजीराबाद एवं पल्ला वाटर ट्रीटमेंट से मुहैया कराने की बात कही है. मौजूदा समय में दिल्ली जल बोर्ड रोजाना 50 मिलियन गैलन पानी की ही आपूर्ति कर रहा है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी मुहैया कराना बेहद जटिल काम है. पानी का वादा कर केजरीवाल महिला मतदाताओं को साधने की कवायद कर रहे हैं. विपक्षी दलों का आरोप है कि पिछले चुनाव में भी केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से 24 घंटे पानी मुहैया कराने का वादा किया था, लेकिन दिल्ली के लोगों को पानी के लिए टैंकरों पर आश्रित होना पड़ रहा है.
ReplyForward |