लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गयी जमीन में प्रदेश की विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता पवन पांडेय ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच की मांग की है.
मर्यादा परूषोत्तम प्रभु श्री राम के नाम पर इतना बड़ा घोटाला सुनकर आपके पैरों के नीचे ज़मीन खिसक जायेगी।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 13, 2021
रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी ने शाम 7:10 PM पर 2 करोड़ की ज़मीन ख़रीदी शाम 7:15 PM पर राम जन्म भूमि ट्रस्ट के चम्पत राय ने 18.5 करोड़ में उनसे ये ज़मीन ख़रीद ली।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 13, 2021
क्या दुनिया में कहीं 5.50 लाख रु प्रति सेकेण्ड ज़मीन महँगी होते देखा है ये काम किया है #चंदा_चोर_चम्पत ने pic.twitter.com/kR6bf6uRlj
‘आप’ नेता संजय सिंह ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि ”मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के नाम पर इतना बड़ा घोटाला सुनकर आपके पैरों के नीचे ज़मीन खिसक जायेगी.” साथ ही कहा है कि दो करोड़ की जमीन ट्रस्ट के चंपत राय ने पांच मिनट बाद 18.5 करोड़ रुपये में खरीदी. ये देश के करोड़ों लोगों की आस्था पर आघात है.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीबीआई और ईडी से जांच करा कर दोषियों को जेल भेजने की बात कही है.
श्री राम जन्म भूमि न्यास में घोटाला, मर्यादा परूषोत्तम प्रभु श्री राम के नाम पर ज़मीन ख़रीद में भारी घोटाला 2करोड़ की ज़मीन ट्रस्ट के चम्पत राय ने 5 मी. बाद 18.5करोड़ में ख़रीदी ये देश के करोड़ों लोगों की आस्था पर आघात है मोदी जी ED CBI से जाँच कराकर घोटाले बाजों को जेल में डालो। pic.twitter.com/5nokllAMno
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 13, 2021
उन्होंने कहा है कि ”रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी ने शाम 7:10 PM पर 2 करोड़ की जमीन खरीदी. शाम 7:15 PM पर राम जन्मभूमि ट्रस्ट के चंपत राय ने 18.5 करोड़ में उनसे ये जमीन खरीद ली. क्या दुनिया में कहीं 5.50 लाख रुपये प्रति सेकेंड जमीन महंगी होते देखा है. ये काम चंपत राय ने किया है.” उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ अयोध्या के मेयर की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं.
‘आप’ नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में दावा किया कि राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के इशारे पर किये गये हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा और अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय जमीन के निबंधन में गवाह हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों बार जमीन की खरीद में गवाह एक ही हैं. जमीन की खरीद के बाद 18.5 करोड़ रुपये में से 17.5 करोड़ रुपये भी आरटीजीएस कर दिये गये.
वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने भी संवाददाता सम्मेलन में सवाल उठाया कि मात्र 10 मिनट में किसी भू-खंड का मूल्य 10 गुना कैसे बढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि 18 मार्च, 2021 को राम मंदिर के जमीन की रजिस्ट्री में कीमत दो करोड़ रुपये बतायी गयी. लेकिन, 10 मिनट बाद ही राम मंदिर ट्रस्ट और विक्रेता के बीच 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का समझौता हुआ.”