केंद्र पर बरसी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह बोले- घाटी से पलायन कर रहे कश्मीरी पंडित, भाजपा कर रही राजनीति
कश्मीर घाटी में गैर-कश्मीरियों की हो रही हत्या और कश्मीरी पंडितों के पलायन पर राजनीति शुरू हो गयी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
कश्मीर घाटी में जारी टारगेटेड किलिंग और वहां से पलायन कर रहे कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने कश्मीरी पंडितों के एक बार फिर से पलायन (Exodus of Kashmiri Pandits) करने को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की.
राजनीति में समय बर्बाद कर रही भाजपा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि भाजपा नीत सरकार जमीनी स्तर पर काम करने की बजाय राजनीति कर समय बर्बाद कर रही है. ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आज, कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से खौफनाक घटनाओं की खबरें आ रही हैं, जिससे समूचे देश में रोष की लहर छा गयी है. कश्मीरी पंडित समुदाय बड़ी संख्या में पलायन कर रहा है.’
फिर कश्मीरी पंडितों को पलायन के लिए किया जा रहा मजबूर
उन्होंने कहा, ‘विभाजनकारी और हिंसक ताकतों द्वारा उन्हें अपनी ही धरती पर एलियन (दूसरे ग्रह के वासी) और विदेशी महसूस करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.’ संजय सिंह ने कहा, ‘कश्मीरी पंडितों को दूसरी बार बड़ी संख्या में पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है. वर्ष 1990 में भाजपा समर्थित सरकार सत्ता में थी और अब फिर से पूर्ण बहुमत वाली (नरेंद्र) मोदी सरकार बेखबर नजर आ रही है. वर्ष 1990 में भाजपा नेता जगमोहन कश्मीर के राज्यपाल थे, जिन्होंने कश्मीरी पंडितों का पहला पलायन देखा था, उस व्यक्ति को मोदी सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया.’
लक्षित हत्या से दहल उठा जम्मू-कश्मीर
उन्होंने कहा, ‘घाटी में आतंकवादी कश्मीरी पंडितों की हत्या कर रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया करने में नाकाम रही है. कश्मीरी पंडित अपने छोटे बच्चों, बूढ़े माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राज्य से पलायन कर रहे हैं.’ उल्लेखनीय है कि सिलसिलेवार लक्षित हत्याओं से केंद्रशासित प्रदेश हाल के महीनों में दहल उठा है.