25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में ‘आप’ नेता संजय सिंह को सभापति जगदीप धनखड़ ने शपथ लेने से क्यों रोका? जानें यहां

राज्यसभा में 'आप' नेता संजय सिंह को सभापति जगदीप धनखड़ ने शपथ लेने से रोका दिया है. जानें यहां धनखड़ ने इसके पीछे की वजह क्या बताई.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को वो राज्यसभा सासंद के तौर पर शपथ नहीं ले सकेंगे. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को शपथ लेने की अनुमति प्रदान नहीं की है. सभापति की ओर से कहा गया कि मामला अभी विशेषाधिकार समिति के पास हैं. यहां चर्चा कर दें कि, राज्यसभा जाने के लिए संजय सिंह दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से विशेष अनुमति लेकर पहुंचे थे, लेकिन अब उन्हें शपथ लेने से रोकने का काम किया गया है.


Also Read: AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और ED से मांगा जवाब

कोर्ट ने दी थी मामूली राहत

उल्लेखनीय है कि ‘आप’ नेता संजय सिंह दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं. एक फरवरी को वो अंतरिम जमानत याचिका के लिए कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी लेकिन एक मामूली राहत देने का काम किया गया था. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को जेल से बाहर जाकर शपथ लेने की अनुमति प्रदान की थी. इसके बाद सोमवार को संजय सिंह शपथ लेने वाले थे, हालांकि सभापति ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया.

Also Read: ‘आप’ सांसद संजय सिंह 5 दिन की ED रिमांड पर, कोर्ट से निकलकर कहा- मोदी जितना अत्याचार करें…

दिल्ली से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए ‘आप’ नेता संजय सिंह

ईडी ने ‘आप’ नेता संजय सिंह को पिछले साल चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने 22 दिसंबर को सिंह की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी वह अपराध से अर्जित दो करोड़ रुपये की आय से जुड़े थे और उनके खिलाफ मामला वास्तविक है. संजय सिंह पिछले महीने दूसरे कार्यकाल के लिए दिल्ली से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें