आप विधायक गुरप्रीत गोगी को लगी गोली, मौत

AAP MLA Dead : पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

By Amitabh Kumar | January 11, 2025 7:23 AM
an image

AAP MLA Dead : आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है. वे लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के विधायक थे. पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि गोली लगने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे की है, जब वे अपने घर में थे.

परिवार के सदस्यों के अनुसार, वे अपनी पिस्तौल की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई. गोली उनके सिर में लगी. उन्हें तुरंत डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गुरप्रीत गोगी ने गलती से गोली मार ली

डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने कहा, ”गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. उनके शव को डीएमसी अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है. पोस्टमार्टम कराया जाएगा. परिवार के सदस्यों के अनुसार, उसने खुद को गलती से गोली मार ली. उनके सिर में गोली लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा.”

अंतिम क्षण अपने परिवार के साथ बिताए गुरप्रीत गोगी ने

आप के जिला सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि विधायक गुरप्रीत गोगी दिन में नियमित कार्यक्रमों के बाद घर लौटे. अंतिम क्षण में वे अपने परिवार के साथ थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं.

गोली की आवाज सुनकर गुरप्रीत गोगी की पत्नी भागीं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरप्रीत गोगी की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर ने गोली की आवाज सुनी. इसके बाद वह दौड़कर मौके पर पहुंची तो देखा कि उनके पति खून से लथपथ पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि परिवार के लोग उनको डीएमसीएच लेकर पहुंचे. इसके बाद डीएमसीएच में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Exit mobile version