Loading election data...

दिल्ली नगर निगम चुनाव: आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची

राज्य निर्वाचन आयोग ने उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है, जिसमें दिल्ली के तीनों नगर निगमों को मिलाकर एक करने का प्रस्ताव किया गया है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमले बोलती रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2022 3:44 PM
an image

नयी दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव कराने की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दाखिल की है. याचिका में आग्रह किया गया है कि इसमें केंद्र सरकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.

राज्य निर्वाचन आयोग ने टाल दिया एमसीडी चुनाव

याचिका में कहा गया है कि दिल्ली में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) को निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाये. दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने अनिश्चितकाल के लिए नगर निगम चुनावों को टाल दिया है.

निर्वाचन आयोग ने एलजी को लिखी है चिट्ठी

राज्य निर्वाचन आयोग ने उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है, जिसमें दिल्ली के तीनों नगर निगमों को मिलाकर एक करने का प्रस्ताव किया गया है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमले बोलती रही है.

Also Read: Election Results 2022: यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी का परचम, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने मारी बाजी

मनीष सिसोदिया ने साधा था भाजपा पर निशाना

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को निशाने पर लिया था. चूंकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा में भाजपा की सरकार बनी थी और भगवा दल ने जमकर जश्न मनाया था, मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधा.

हार के डर से चुनाव नहीं करा रही भाजपा-सिसोदिया

श्री सिसोदिया ने कहा कि अगर भाजपा इतनी ही लोकप्रिय है, तो दिल्ली में समय पर नगर निगम के चुनाव क्यों नहीं कराये जा रहे. उन्होंने कहा कि हार के डर से भारतीय जनता पार्टी एमसीडी के चुनाव कराने से बच रही है.

नगर निगम पर है भाजपा का कब्जा

ज्ञात हो कि अभी दिल्ली नगर निगम पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच कई बार तकरार की नौबत आती रहती है. आम आदमी पार्टी आरोप लगाती है कि एमसीडी में भ्रष्टाचार चरम पर है.

Also Read: पंजाब में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब हिमाचल प्रदेश पर

आप-बीजेपी में चलता रहता है आरोप-प्रत्यारोप का दौर

वहीं, भाजपा कहती है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार एमसीडी को समय पर पैसे जारी नहीं करती. इसकी वजह से एमसीडी के काम बाधित होते हैं. आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी रहता है.

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version