कैप्टन सरकार द्वारा नया टैक्स लगाने वाले विधेयक के विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा से वाक-आउट किया और बाहर निकल गए. इस बिल पर आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि पहले सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में कहा गया था कि लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा. लेकिन दो दिन बाद ही सरकार ने एक नया कर लगाने वाला विधेयक पेश किया.
कैप्टन सरकार ने पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन एमेंडमेंट बिल 2021 विधानसभा में पेश किया, लेकिन बड़ी चतुराई से इसे वापस ले लिया . फिर सरकार चुपके से नया टैक्स लगाने वाला एक बिल लेकर आयी. यह नया कर डीजल, पेट्रोल और सभी अचल संपत्तियों पर लगाया जाएगा, जिससे पंजाब के लोगों से 216 करोड़ रुपये टैक्स के रुप में वसूले जाएंगे. लोग पहले से ही महंगाई से पीडि़त हैं.
Also Read: PAN और आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख, नहीं किया तो लगेगा जुर्माना
पेट्रोल, डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, इस कर से तेल की कीमतें और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने का नाटक कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकार तेल की कीमतों को कर लगाकर और महंगा कर रही है. आम आदमी पार्टी इस बिल का विरोध करती है.
अगर सरकार बिल वापस नहीं लेती है तो आम आदमी पार्टी इस बिल के खिलाफ संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में अन्य उत्तर भारतीय राज्यों के मुकाबले डीजल और पेट्रोल पहले से ही महंगा बिक रहा है. अन्य उत्तर भारतीय राज्यों की तुलना में पंजाब में पेट्रोल लगभग 4 रुपये और डीजल लगभग 3 रुपये महंगा बिक रहा है.