Loading election data...

AAP Protest : प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे ‘आप’ कार्यकर्ता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

AAP Protest : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने वाली है. पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. आज इन रास्तों में जाने से बचें.

By Amitabh Kumar | March 26, 2024 9:52 AM
an image

AAP Protest : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) लगातार केंद्र सरकार पर कटाक्ष कर रही है. मंगलवार को पार्टी पीएम आवास का घेराव करने वाली है जिसको लेकर टैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली टैफिक पुलिस की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है उसके अनुसार, तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी.

आपको बता दें कि ‘आप’ की ओर से कहा गया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए 26 मार्च यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी. एडवाइजरी के मुताबिक, नयी दिल्ली इलाके में विशेष कानून-व्यवस्था की वजह से यातायात प्रभावित नजर आएगा. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग पर न निकलें.

सुरक्षा की गई कड़ी

गौर हो कि ईडी ने एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले सप्ताह गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. वह 28 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में हैं. इधर, प्रधानमंत्री मोदी के आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. सात लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है जो प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है.

Read Also : अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी निर्देशों का ED ने लिया संज्ञान, जानें क्या हुई कार्रवाई

मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन(DMRC) ने जानकारी दी है कि सुरक्षा कारणों की वजह से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगली सूचना तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

Exit mobile version