13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Hooch Tragedy: गुजरात में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत पर संजय सिंह ने भाजपा को आड़े हाथ लिया

Gujarat Hooch Tragedy: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि 28 जिंदगियां खत्म हो गयीं. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की ओर से अवैध शराब के धंधे की शिकायत पंचायत सभा से की गयी थी. लेकिन, उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Gujarat Hooch Tragedy: गुजरात में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और गुजरात की सरकार पर हमला बोल दिया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

अवैध शराब के धंधे की की गयी थी शिकायत

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि 28 जिंदगियां खत्म हो गयीं. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की ओर से अवैध शराब के धंधे की शिकायत पंचायत सभा से की गयी थी. लेकिन, उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये की उगाही के लिए नकली शराब के धंधे पर रोक नहीं लगायी जा रही है.

Also Read: Gujarat News : गुजरात में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
करोड़ों की उगाही करके चलाया जा रहा अवैध शराब का धंधा

उन्होंने कहा कि जिस राज्य में घोषित तौर पर शराबबंदी हो, उस राज्य में शराब पीकर 28 लोगों की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि करोड़ों की उगाही करके अवैध शराब का धंधा चलाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेनकाब हो गयी है. उन्होंने पूछा कि गुजरात में नकली शराब का धंधा किसके संरक्षण में चल रहा है?

अलीगढ़ में हुई थी 105 लोगों की मौत

संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जहां भी सरकारें हैं, वहां ऐसा होता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी एक साल पहले जहरीली शराब पीने से 105 लोगों की मौत हो गयी थी. इन लोगों ने सरकारी देशी शराब के ठेके से शराब खरीदकर पी थी. इसलिए अब यह किसी से छिपा नहीं है कि भाजपा की सरकारें क्या कर रही हैं.

नकली शराब के धंधे पर प्रतिबंध लगाने का भाजपा कर रही विरोध

उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये का हिस्सा सरकार को पहुंचता है, तभी अवैध शराब का धंधा चलता है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने नकली शराब के धंधे पर प्रतिबंध लगा दिया. इसलिए भारतीय जनता पार्टी नयी आबकारी नीति का विरोध कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें