विपक्ष की बैठक के लिए AAP को मिला निमंत्रण, राघव चड्ढा ने कहा- अपना रुख स्पष्ट करें पार्टियां
बेंगलुरु में विपक्षी पार्टी की बैठक के लिए निमंत्रण मिलने पर AAP नेता संदीप पाठक ने कहा, पटना में विपक्षी दल की बैठक में कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वह संसद सत्र शुरू होने से करीब पंद्रह दिन पहले अध्यादेश के मुद्दे पर आप और दिल्ली की जनता को समर्थन देने की घोषणा करेगी.
Opposition Meeting: आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के लिए निमंत्रण भेजा है. आगे बताते हुए चड्ढा ने कहा है कि, पटना में आयोजित विपक्ष की बैठक के दौरान सभी समान विचारधारा वाले दलों के सामने कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वे दिल्ली अध्यादेश पर अपना रुख स्पष्ट करेंगे. चड्ढा ने यह भी कहा कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही अपना रुख स्पष्ट कर देंगे. चड्ढा ने कहा कि आगे की सारी बातचीत उनकी औपचारिक घोषणा के बाद ही होगी.
#WATCH | "Congress party has sent an invitation for AAP (for opposition meet in Bengaluru), however, during the Patna opposition meet, in front of all like-minded parties, the Congress party had said that they will clear their stand on the Delhi ordinance, 15 days prior to… https://t.co/70r1uwk9GS pic.twitter.com/gmCykUFsSf
— ANI (@ANI) July 7, 2023
कांग्रेस जल्द कर सकती है घोषणा
बेंगलुरु में विपक्षी पार्टी की बैठक के लिए निमंत्रण मिलने पर AAP नेता संदीप पाठक ने कहा, पटना में विपक्षी दल की बैठक में कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वह संसद सत्र शुरू होने से करीब पंद्रह दिन पहले अध्यादेश के मुद्दे पर आप और दिल्ली की जनता को समर्थन देने की घोषणा करेगी. आज 7 जुलाई है, 20 जुलाई को संसद सत्र शुरू हो रहा है. कांग्रेस पार्टी को अब घोषणा करनी चाहिए कि वह इस अध्यादेश का विरोध करती है. कांग्रेस पार्टी को दिल्ली की जनता के हित में यह घोषणा करनी चाहिए और हमें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी यह घोषणा करेगी.
#WATCH | Delhi: Sandeep Pathak, AAP leader on receiving invitation for the Opposition party meeting in Bengaluru, says, "…In the opposition party meeting in Patna, the Congress party had said that it would announce support for AAP & the people of Delhi on the ordinance issue… pic.twitter.com/lFxf6QKZ38
— ANI (@ANI) July 7, 2023
शिमला में होनी थी बैठक
बीजेपी के खिलाफ पटना में जुटे सभी विपक्षी दलों ने एक सुर में एकसाथ बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने का आह्वान किया था. इस बैठक में अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अध्यादेश विवाद को लेकर नोंक-झोंक को छोड़ दें तो तमाम दल मोदी सरकार के खिलाफ एक एकजुट नजर आए . इस बैठक के दौरान अगली बैठक को लेकर भी कुछ निर्णय लिए गए थे, पहले ये बैठक शिमला मे होनी थी मगर अब ये बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी.