क्या ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन से आम आदमी पार्टी (आप) अलग होगी? यह एक ऐसा सवाल है जो इन दिनों लोगों के जेहन में आ रहा है. इस सवाल का जवाब आप के संयोजक और दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी विपक्षी गुट को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग नहीं होगी. हम गठबंधन का धर्म निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस की पंजाब इकाई ने मादक पदार्थों की तस्करी के 2015 के मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद, राज्य की ‘आप’ सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध लेने का आरोप लगा दिया जिसके बाद से कयासों का बाजार गरम है. ‘आप’ ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि भुलथ से विधायक के खिलाफ कार्रवाई कानून के अनुसार की गई है. इस घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में पार्टी संयोजक केजरीवाल का यह बयान मायने रखता है. यहां चर्चा कर दें कि लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी पार्टियों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है जो मिलकर 2024 में एनडीए को टक्कर देगी.
मेरे पास मामले की विस्तृत जानकारी नहीं: केजरीवाल
‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आप ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध है. हम गठबंधन से अलग नहीं होंगे. हम गठबंधन के धर्म का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. केजरीवाल ने खैरा के मामले पर कहा कि मैंने इस बारे में सुना है, लेकिन मेरे पास विस्तृत जानकारी नहीं है. आपको पंजाब पुलिस से बात करने की जरूरत है. आगे उन्होंने कहा कि (पंजाब के मुख्यमंत्री) भगवंत मान की सरकार राज्य में नशीले पदार्थों की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि यह एक ऐसा मामला है जो प्रदेश के युवाओं को बर्बाद कर रहा है. चाहे कोई प्रभावशाली व्यक्ति हो या कोई मामूली व्यक्ति हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. मैं किसी विशेष घटना पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं क्योंकि मेरे पास विस्तृत जानकारी नहीं है.
Also Read: बंगले की मरम्मत मामले की सीबीआई जांच का ‘स्वागत’, जानें क्या बोले अरविंद केजरीवाल
पीएम फेस को लेकर क्या बोले अरविंद केजरीवाल
‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में किसी को पेश नहीं करने को लेकर जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसी प्रणाली तैयार करनी होगी ताकि 140 करोड़ भारतीयों को लगे कि वे प्रधानमंत्री हैं. हमें किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि लोगों को सशक्त करना होगा. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की पंजाब इकाई 2024 के आम चुनावों के लिए राज्य में सत्तारूढ़ ‘आप’ के साथ किसी भी गठबंधन का पहले ही विरोध कर चुकी है.
क्या है पूरा मामला जानें यहां
2015 के मादक पदार्थ मामले में विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गिरफ्तार किया गया है जो कांग्रेस के नेता हैं. कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेताओं ने खैरा को गिरफ्तार करने के लिए ‘आप’ सरकार की आलोचना की और पूछा कि क्या यह इस पार्टी की उस ‘‘बदलाव’’ की राजनीति है जिसका उसने वादा किया था. कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल से भी मुलाकात की और मामले में उनसे हस्तक्षेप की मांग की.
Also Read: I.N.D.I.A. गठबंधन में टूट! पंजाब में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी पर मचा सियासी संग्राम
अकाली नेता का भी मिला समर्थन
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राजिंदर कौर भट्टल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने खैरा का समर्थन किया और राजनीतिक प्रतिशोध में कथित तौर पर शामिल होने के लिए ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा. खैरा को वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का भी समर्थन मिला जिन्होंने भोलाथ क्षेत्र से विधायक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की आलोचना की.
Also Read: चिराग पासवान बोले, लोकसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर किसी भी चीज का असर नहीं होगा. उन्होंने यह टिप्पणी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान बाद की जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए प्रतिबद्ध है और वह उससे अलग नहीं होगी.
भाषा इनपुट के साथ