गुजरात चुनाव: AAP के गायब प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, BJP पर किडनैप करने का आरोप, चढ़ा सियासी पारा

Gujarat Assembly Election 2022: सूरत पूर्व सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी कंचन जरीवाला को लेकर सूबे में सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया.

By Samir Kumar | November 16, 2022 5:03 PM

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सूरत पूर्व विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी कंचन जरीवाला को लेकर सूबे में सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. जबकि, एक दिन पहले ही उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था और उसके बाद से वह लापता हो गए. जिसको लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है.

AAP का बीजेपी पर गंभीर आरोप

इधर, कंचन जरीवाला की नाम वापसी के बाद ‘आप’ नेताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करके आप कार्यकर्ताओं को हटाया गया. साथ ही कंचन जरीवाला को सुरक्षा के बीच पुलिस वापस ले गई. इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने कंचन जरीवाला के किडनैप किए जाने का आरोप लगाया था. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कंचन जरीवाला का परिवार गायब है. जरीवाला को बीजेपी के गुंडों ने अगवा कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सूरत ईस्ट के आप उम्मीदवार कंचन जारीवाला को बीजेपी के गुंडों ने किडनैप कर लिया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह से कंचन जरीवाला बीजेपी की कस्टडी में है. राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी इतना घबरा गयी है कि AAP उम्मीदवार का अपहरण कर रही है. ये लोकतंत्र की हत्या है.


बीजेपी ने AAP के आरोपों को बताया बकवास

वहीं, कंचन जरीवाला को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने कहा कि AAP की ओर से लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद और बकवास है. वहीं, कंचन जरीवाला द्वारा अपना नामांकन वापस लिए जाने का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा कर उनका नामांकन वापस करवाया जा रहा है. इस किस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गई. फिर, चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र खत्म है.

Also Read: Gujarat Election 2022: दिग्गजों के टिकट कटने से BJP को गुजरात में होगा नुकसान? सर्वे में सामने आई ये बात
अरविंद केजरीवाल ने पहले किया था ये ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कंचन जरीवाला के लापता होने का दावा किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, सूरत पूर्व से हमारे प्रत्याशी कंचन जरीवाला और उनका परिवार कल से लापता है. पहले बीजेपी ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की. लेकिन, उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया. बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. क्या उसका अपहरण कर लिया गया है?

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: हार्दिक पटेल ने विरमगाम सीट पर जारी किया अलग घोषणापत्र, जानिए BJP नेता ने क्या कहा

Next Article

Exit mobile version