आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन आईबी अफसर की हत्या के मामले में गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने खुफिया ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की कथित हत्या के मामले में आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली की एक अदालत से सोमवार को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने खुफिया ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की कथित हत्या के मामले में आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली की एक अदालत से सोमवार को गिरफ्तार किया. पिछले महीने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान भीड़ ने आईबी अफसर शर्मा की हत्या कर दी गयी थी.
हुसैन इसी मामले में आरोपी हैं. पुलिस ने मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पवन सिंह रजावत से हुसैन को पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में लेने की मांग की है. अर्जी को स्वीकार करते हुए अदालत ने हुसैन को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
अंकित शर्मा (26) के परिवार को उनका शव चांद बाग इलाके में स्थित उनके घर के पास नाले से मिला था. शर्मा के पिता की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. हालांकि, हुसैन ने इन आरोपों से इंकार किया दिया है.