निर्वाचन आयोग से आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है. जबकि चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का राष्ट्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया. इधर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी का समय आ गया है. कोई रोक नहीं सकता है.
उस विचार को कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया हो : आप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद खुशी जताई. आम आदमी पार्टी ने इस मौके पर ट्वीट किया और लिखा, उस विचार को कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया हो. आम आदमी पार्टी का समय आ गया है. भारत का समय आ गया है.
बोले केजरीवाल- किसी चमत्कार से कम नहीं
चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा प्राप्त होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा, इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत बहुत बधाई. उन्होंने आगे लिखा, देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है. आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये जिम्मेदारी अच्छे से पूरी करें.
“No one can stop an idea whose time has come. Aam Aadmi Party's time has come. India's time has come.”
—CM @ArvindKejriwal
Congratulations to all our supporters & volunteers 🎉
🎗️We are now, a NATIONAL PARTY 🇮🇳🧹 pic.twitter.com/s5Iv99WLwC
— AAP (@AamAadmiParty) April 10, 2023
आप को चार राज्यों में चुनावी प्रदर्शन के आधार पर मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
आयोग ने कहा कि आप को चार राज्यों-दिल्ली, गोवा, पंजाब और गुजरात में उसके चुनावी प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है.
चुनाव आयोग ने इन पार्टियों से छीना राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
आयोग ने उत्तर प्रदेश में रालोद, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी को दिया गया राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा भी खत्म कर दिया. निर्वाचन आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के रूप में राकांपा, भाकपा और तृणमूल कांग्रेस का दर्जा वापस लिया जाता है. आयोग ने कहा कि राकांपा और तृणमूल कांग्रेस को हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में उनके प्रदर्शन के आधार पर क्रमशः नगालैंड और मेघालय में राज्य स्तर के दलों के रूप में मान्यता दी जाएगी.
ये हैं राष्ट्रीय पार्टी
भाजपा, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और आप अब राष्ट्रीय दल हैं.