टूटता गठबंधन! पंजाब और हरियाणा में AAP अकेले लड़ेगी चुनाव, इस दिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
पंजाब में भगवंत मान ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है और ममता बनर्जी ने भी आम चुनाव में अकेले उतरने की बात कही है. ऐसे में क्या TMC और आप I.N.D.I.A. गठबंधन से अलग होगा? ये सवाल खड़े हो रहे है.
I.N.D.I.A. Alliance In Punjab : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों की तैयारी चल रही है. एनडीए के विरोध विपक्षी गठबंधन एक होने की कोशिश कर रही है. लेकिन, कई बड़े नेता विपक्षी गठबंधन से नाराज नजर आ रहे है. पहले नीतीश कुमार ने गठबंधन का साथ छोड़ एनडीए का दामन थाम लिया फिर अब ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल भी कांग्रेस से नाराज दिख रही है. पंजाब में भगवंत मान ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है और ममता बनर्जी ने भी आम चुनाव में अकेले उतरने की बात कही है. ऐसे में क्या TMC और आप I.N.D.I.A. गठबंधन से अलग होगा? ये सवाल खड़े हो रहे है.
पंजाब और हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने के संकेत
इन तमाम कयासों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब और हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिए है. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक हम पंजाब से अपने सभी 13 और चंडीगढ़ से 14वें उम्मीदवार की घोषणा कर देंगे. इस बयान के बाद जहां एक ओर विपक्षी गठबंधन में खलबली मची हुई है वहीं, बीजेपी ने भी तंज कसा है.
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann says, "By the end of this month, we will declare all 13 of our candidates from Punjab and the 14th from Chandigarh…" pic.twitter.com/whUxOMYp3Y
— ANI (@ANI) February 10, 2024
I.N.D.I.A. गठबंधन को एक और झटका
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन को एक और झटका लगा है. आगे उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की है कि AAP पंजाब की 13 सीटों और चंडीगढ़ की एक सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इसका मतलब है कि I.N.D.I.A. गठबंधन वहां चुनाव नहीं लड़ेगा, वहां गठबंधन नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन का ढांचा चरमरा रहा है. उन्होंने गठबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस गठबंधन का कोई मिशन नहीं, कोई विजन नहीं, सिर्फ कमीशन, सिर्फ भ्रष्टाचार, सिर्फ भ्रम, सिर्फ विरोधाभास है.
#WATCH | BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "One more blow to INDI Alliance…Arvind Kejriwal has announced today that AAP will contest alone on 13 seats of Punjab and one seat of Chandigarh. It means INDI Alliance will not contest there, there won't be an… pic.twitter.com/W8SLRgqpVO
— ANI (@ANI) February 10, 2024
ना तो संयोजक के नाम की घोषणा ना ही सीट शेयरिंग पर फैसला
बता दें कि विपक्षी गठबंधन की तरफ से अभी तक न तो संयोजक के नाम की घोषणा की गई है और ना ही सीट शेयरिंग पर फैसला हुआ है. इन्हीं अहम विषयों पर विपक्षी गठबंधन के घटक दल में नाराजगी देखने को मिली है. बिहार में जदयू के जाने से गठबंधन को गहरा झटका लगा है वहीं, कई बसपा और बीजद जैसी पार्टियों का समर्थन नहीं मिलने से भी खेमे में उदासी है. ऐसे में जब आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है तो सवाल खड़े हो रहे है कि क्या दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही होगा? अगर ऐसा होता है तो यह विपक्षी गठबंधन के लिए बड़ा धक्का होगा.