हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सक्रिय हो चुकी है. इस बीच शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने कुल्लू कॉलेज गेट से ढालपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान सीएम केजरीवाल वर्तमान और पूर्व के सरकारों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रेदश में भाजपा और कांग्रेस कई हज़ार करोड़ का बजट एक-एक कर डकार गई. उन्होंने कहा, आज घर जाकर अपने बच्चों की शक्ल देखना और सोचना कौन सी पार्टी बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकती है, अच्छा भविष्य दे सकती है, रोज़गार दे सकती है. फिर वोट देना. Punjab CM Bhagwant Mann
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says in Kullu, Himachal, "We don't know politics. Our journey started from Anna movement & then we formed a party. We vowed to eliminate corruption from the country. 1st, we ended corruption in Delhi & then started process (to end) it in Punjab." pic.twitter.com/QYY1emu0HM
— ANI (@ANI) June 25, 2022
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल सरकरा शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था पर विफल रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी हिमाचल में राजनीति करने नहीं आई है. हमारा सफर अन्ना आंदोलन से शुरू हुआ और फिर हमने पार्टी बनाई. हमने देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लिया. पहले हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म किया और फिर पंजाब में इसकी शुरुआत की है.
यात्रा के दौरान केजरीवाल ने कहा, क्या आपने कभी किसी सीएम को अपने मंत्री को जेल भेजने के बारे में सुना है. उन्होंने कहा पंजाब सरकार के मुखिया भगवंत मान को जैसे ही पता चला कि उनका स्वास्थ्य मंत्री अनैतिक गतिविधियों में लिप्त है. विपक्ष, मीडिया को पता नहीं था. अगर वह चाहता तो वह इसे कालीन के नीचे ब्रश कर सकते थे या मिनट से अपना हिस्सा मांग सकते थे. लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को जेल भेज दिया. उन्होंने कहा देश से भ्रष्टाचर को मिटाना आम आदमी पार्टी का मुख्य एजेंडे में शामिल है, जहां-जहां आप की सरकार है वहां इसके परिणाम सामने आ रहे है.
रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल सरकरा पर निशाना साधते हुए कहा, डिब्बों का क़ुसूर नहीं होता, इंजन ही ख़राब मॉडल के लगा रखे हैं. उन्होंने कहा दिल्ली और पंजाब वालों ने इंजन बदला तो विकास की गाड़ी पटरी पर आ गई है. अब पूरे देश के लोग अपने राज्य में AAP की सरकार चाहते हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE