Loading election data...

AAP vs Congress: खरगे के बयान पर भड़की आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पर लगाया बीजेपी से समझौते का आरोप

AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमें जानकारी मिली है कि राहुल गांधी और बीजेपी ने एक समझौता किया है. कक्कड ने कहा है कि कांग्रेस को इस असंवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

By Pritish Sahay | June 23, 2023 1:32 PM

AAP vs Congress: पटना में एक तरफ विपक्षी दलों की बैठक हो रही है तो वहीं, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. गौरतलब है कि गुरुवार को आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को सामने एक शर्त रखी कि अगर कांग्रेस केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP का समर्थन नहीं करती तो आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी. इसके बाद अब  AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगा दिया.

आप ने लगाया कांग्रेस पर आरोप  
AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमें जानकारी मिली है कि राहुल गांधी और बीजेपी ने एक समझौता किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को इस असंवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए, वे ऐसा करने में इतना समय क्यों ले रहे हैं. गौरतलब है कि केजरीवाल की शर्त पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि अध्यादेश पर फैसला मानसून सत्र में लिया जाएगा. खरगे के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका कक्कड़ ने यह बात कही है.

केजरीवाल की शर्त पर खरगे का क्या था बयान

गौरतलब है कि अध्यादेश को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की शर्त पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि अध्यादेश का विरोध सदन में होता है. सदन के बाहर इसका इतना प्रचार नहीं किया जाता. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा है कि वो अभी से इतना प्रचार क्यों कर रहे हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश पर फैसला संसद के आगामी मानसून सत्र के शुरू होने से पहले किया जाएगा.

Also Read: यह युद्ध का नहीं संवाद और कूटनीति का युग, अमेरिका में बोले पीएम मोदी- सरल है हमारे संबंधों की केमिस्ट्री

Next Article

Exit mobile version