दिल्ली में AAP का इस सीट पर नही खुला है आजतक खाता
Delhi Election 2025: दिल्ली की विश्वास नगर सीट शायद ही ऐसी सीट होगी जहां आजतक आम आदमी पार्टी को जीत नहीं नसीब हुई है.
Delhi Election 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी 2015 से ही एकतरफा चुनाव जीतते आई है. इसके बावजुद दिल्ली में एक ऐसी सीट भी है जहां आम आदमी पार्टी को आज तक जीत नसीब नही हुआ है. इस सीट का नाम है विश्वास नगर विधानसभा सीट. इस सीट पर एकतरफा बीजेपी औऱ कांग्रेस का दबदबा रहा है. पिछले चुनाव में आप की लहर के बाद भी यहां बीजेपी को जीत हासिल हुआ था. इस बार इस सीट से आम आदमी पार्टी ने दीपक सिंघल को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.
विश्वास नगर सीट पर नही जीती है ‘आप’
आम आदमी पार्टी इस बार बीजेपी के गढ़ विश्वास नगर सीट को जीतने का प्रयास करेगी. यह सीट दिल्ली के पॉश इलाके में है. इस वक्त बीजेपी के टिकट पर ओम प्रकाश शर्मा विधायक हैं. पहली बार इस सीट से 1993 में बीजेपी के मदन लाल गाबा चुनाव जीते थे. जिसके बाद लगातार यहां कांग्रेस ने जीत हासिल किया था. फिर 2013 से लगातार बीजेपी ने जीत हासिल किया है. विश्वास नगर सीट पर सबसे बड़ा मुद्दा गंदगी, पानी की समस्या और सीसीटीवी का आभाव है. यहां अलग-अलग इलाकों में अपनी अपनी समस्याएं हैं. विश्वास नगर सीट दिल्ली के उत्तर पूर्व लोकसभा में आती है.
यह भी पढ़ें.. मनमोहन सिंह का दिल्ली से रहा है पुराना नाता, इस सीट से लड़ चुके हैं चुनाव
यह भी पढ़ें.. मनमोहन सिंह के लिए जब नवाज पर भड़के थे मोदी, कहा- पाक की हैसियत नहीं