Aarogya Setu App: सरकार ने शुरू की सुविधा, आरोग्य सेतु यूजर्स एक जगह रख सकेंगे अपने हेल्थ का पूरा रिकॉर्ड
Ayushman Bharat Health Account आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सरकार ने एक नई सुविधा शुरू ही है. आरोग्य सेतु यूजर्स को अब अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड (Medical Records) को एक जगह पर रखने की सुविधा मिलेगी.
Ayushman Bharat Health Account आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सरकार ने एक नई सुविधा शुरू ही है. आरोग्य सेतु यूजर्स को अब अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड (Medical Records) को एक जगह पर रखने की सुविधा मिलेगी. दरअसल, सरकार ने अब आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA) से नागरिकों को जोड़ने के लिए यह नई सुविधा दी है. इसके तहत जो भी लोग आरोग्य सेतु पर पहले से रजिस्टर होंगे, वे ऐप से ही 14 अंकों का अनोखा आभा नंबर ले सकेंगे. वे इस अकाउंट नंबर के जरिए अपने पुराने और नए मेडिकल रिकॉर्ड्स को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट पर अपलोड कर सकेंगे.
पीएम मोदी ने लॉन्च किया था आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन
इससे पहले बीते वर्ष के सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लॉन्च किया था. इस योजना के तहत देश के हर नागरिक की हेल्थ आईडी तैयार किए जाने की बात सामने आई थी. पीएम मोदी ने इस योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ये एक क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने कहा कि देश की गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के इलाज में इस योजना ने अहम भूमिका निभाई है, अब डिजिटल फॉर्म में आने से इसका विस्तार हो रहा है.
Aarogya Setu users can now create the 14-digit unique Ayushman Bharat Health Account (ABHA) number from the app. They can use the ABHA number to link their existing and new medical records: Ministry of Health and Family Welfare
— ANI (@ANI) February 11, 2022
हर किसी को मिलेगा हेल्थ आईडी
पीएम मोदी ने कहा कि अब हर किसी को हेल्थ आईडी मिलेगी, इसकी मदद से मरीज और डॉक्टर अपने रिकॉर्ड्स चेक कर सकते हैं. इसमें डॉक्टर्स, नर्स समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का रजिस्ट्रेशन होगा, अस्पताल-क्लीनिक-मेडिकल स्टोर्स का रजिस्ट्रेशन होगा.
आरोग्य सेतु ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला स्वास्थ्य ऐप
बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु ऐप को पूरे देश में 12 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया आरोग्य सेतु ऐप अब सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला स्वास्थ्य ऐप बन चुका है. सरकार ने कई क्षेत्रों में इस ऐप को अनिवार्य कर दिया है. कई दफ्तरों, रेल और हवाई यात्रा के दौरान इस ऐप को रखना अनिवार्य कर दिया गया है. इस ऐप की वजह से देशभर में 697 संभावित कोरोना हॉटस्पॉट के बारे में जानकारी मिली है.