-
दिल्ली से अयोध्या तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
-
देश में तेजी से हो रहा है बुलेट ट्रेन का काम
-
मीलों की दूरी घंटों में होगी पूरी
Bullet Train, Delhi to Ayodhya, Modi Government: केन्द्र की मोदी सरकार अपने पहले कार्यकाल में ही बुलेट ट्रेन की घोषणा की थी. अब सरकार इस परियोजना को जमीन पर उतारने की तैयारी तेज कर दी है. सबसे बड़ी बात कि अब दिल्ली से अयोध्या के बीच भी बुलेट ट्रेन की एक लाइन बिछाई जाएगी. यानी अब दिल्ली से भगवान राम की नगरी अयोध्या तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा. महज कुछ घंटों में मीलों का सफर तय कर लोग अयोध्या पहुंच सकते हैं.
गौरतलब है कि, देश में हाई स्पीड ट्रेन यानी बुलेट ट्रेन की शुरुआत 2024 से पहले हो सकती है. पहले पहल इसका गुजरात के अंदर ट्रायल रन किया जाएगा, इसके बाद इसे देश के अन्य 8 हिस्सों में भी चलाया जाएगा. बुलेट ट्रेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बता दें, हाई स्पीड ट्रेन के लिए तेजी से काम हो रहा है.
खास बातें
-
320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौडेगी हाई स्पीड ट्रेन
-
3 घंटे में पहुंचेगी दिल्ली से अयोध्या
-
930 किलोमीटर के फासले करेगी तय
-
250 किमी प्रति घंटा होगी औसत रफ्तार
दिल्ली से वाराणसी हाई स्पीड ट्रेन यानी बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है. जल्द ही इसकी फाइनल जांच रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी जाएगी. बुलेट ट्रेन दिल्ली से आगरा होकर फीरोजाबाद, इटावा होते हुए वाराणसी तक की दूरी तय करेगी. जिसमें अंतर्गत यह अयोध्या भी जाएगी. बता दें, बुलेट ट्रेन के लिए आगरा और इटावा में अलग से स्टेशन भी बनाए जाएंगे.
बुलेट ट्रेन के लिए ये हो सकते हैं स्टेशन: खबर के अनुसार बुलेट ट्रेन कुल 7 रूटों पर दौड़ेगी. दिल्ली-वाराणसी जिसमें शामिल हैं, दिल्ली से अहमदाबाद रुट, दिल्ली से अमृतसर, चेन्नई से बैंगलोर होते हुए मैसूर, मुंबई से नासिक समेत हैदराबाद रुट पर बुलेट ट्रेन चलेगी. वहीं, दिल्ली से वाराणसी के बीच यह ट्रेन 12 स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें दिल्ली नोएडा, जेवर, मथुरा होते हुए वाराणसी और अयोध्या भी शामिल है.
तीन घंटे में पूरी होगी 930 किमी की दूरी: दिल्ली से अयोध्या के बीच की दूरी तकरीबन 930 किलोमीटर है, ऐसे में अगर 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलेगी तो यह दूरी महज तीन घंटे में पूरी हो जाएगी.
Posted by: Pritish Sahay