उत्तराखंड में बड़ा हादसा, देहरादून में बस खाई में गिरी, 11 की मौत कई घायल

uttarakhand accident घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस और एसडीआरफ की टीम लोगों की मदद में लगी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गयी है. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई लोग घायल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 11:20 AM

उतराखंड में एक बार फिर भीषण दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. देहरादून जिले में चकराता तहसील के पास बुलहड़-बैला रोड में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस और एसडीआरफ की टीम लोगों की मदद में लगी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गयी है. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई लोग घायल हैं.

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है. कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. बस में सवार ज्यादातर यात्री एक ही गांव के थे. चकराता के एसडीएम ने भी जानकारी दी है कि हम राहत कार्य पहुंचा रहे हैं और तुरंत मदद पहुंचायी गयी है. जबतक मदद पहुंची तबतक आसपास के ग्रामीणों ने भी मदद की और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया है.

Also Read: Breaking News LIVE: उत्तराखंड में बड़े सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, चार घायल

इस घटना के संबंध में यह भी जानकारी आ रही है कि बस में यात्रियों की संख्या ज्यादा थी और ओवरलोडिंग की वजह से यह घटना हुई है. बस छोटी थी, जिसमें 25 लोग सवार थे. कहा जा रहा है कि जिस रूट से ये बस निकल रही थी, वहां ज्यादा बस नहीं हैं, इसलिए इतनी बड़ी संख्या में लोग एक ही बस में सवार हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version