हादसों का गुरुवार! जम्मू-कश्मीर में नाले में गिरा ट्रक, तीन की मौत, महाराष्ट्र में छत ढहने से दो की गयी जान
नवी मुंबई के नेरुल इलाके में 20 वर्षीय पुरानी एक रिहायशी इमारत का कुछ हिस्सा गिर जाने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
देश के अलग-अलग राज्यों से हादसे की कई खबरें आ रही हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 12 लोगों की मौत हो गयी है, तो जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक ट्रक के नाले में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि महाराष्ट्र में छत का एक हिस्सा ढहने से दो लोगों की जान चली गयी.
उधमपुर में ईंटों से भरा ट्रक नाले में गिरा, तीन की मौत
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को ईंटों से भरा एक ट्रक सड़क से फिसलकर एक नाले में गिर गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. उन्होंने बताया कि यह हादसा गुरुवार को तड़के दूदू-बसंतगढ़ इलाके में हुआ. अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
J&K: 3 dead and one injured after a dumper skids off the road and falls into a gorge in the Dudu area of Udhampur district. The injured person still trapped under the vehicle, rescue operations by Police and locals are underway: Dr Vinod Kumar, SSP, Udhampur pic.twitter.com/ptYj8tptaE
— ANI (@ANI) August 24, 2023
नवी मुंबई में इमारत की छत का हिस्सा ढहने से दो लोगों की मौत, छह अन्य घायल
नवी मुंबई के नेरुल इलाके में 20 वर्षीय पुरानी एक रिहायशी इमारत का कुछ हिस्सा गिर जाने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नेरुल के शिर्सोली में स्थित चार मंजिला तुलसी भवन की तीसरी मंजिल की छत का कुछ हिस्सा बुधवार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर भर-भराकर नीचे आ गिरा. अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि छत का हिस्सा ढहकर दूसरी और पहली मंजिल पर गिरा, जिसमें दब कर एक मजदूर व अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इमारत में चार खंड हैं और ‘बी’ खंड की छत का हिस्सा ढहा है.
Also Read: ‘जम्मू-कश्मीर का बिना शर्त हुआ था भारत में विलय’, आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया, कैसे हुआ हादसा
अग्निशमन विभाग के अन्य अधिकारी ने बताया कि तीसरी मंजिल पर निगम का कुछ काम चल रहा था कि तभी छत का कुछ हिस्सा ढह गया. उन्होंने बताया कि इमारत के भूतल पर एक दर्जी की दुकान है और दुकानदार दुर्घटना से चंद मिनट पहले ही अपनी दुकान बंद करके गया था. जाधव ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान बाबाजी सिंघड़े के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि इमारत को खाली करा लिया गया है और वहां रहने वाले लोगों को फिलहाल नेरुल के अहिल्याबाई होल्कर समाज मंदिर हॉल में ठहराया गया है. अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन दल के साथ नेरुल और वाशी के दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद मलबे को साफ कर दिया गया.
हादसे को लेकर पुलिस ने मामला किया दर्ज
नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त राजेश नार्वेकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बचाव और राहत अभियान का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. नगर निगम के अन्य अधिकारी ने बताया कि इमारत वैध है और उसके पास सभी अपेक्षित परमिट मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. जाधव ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का एक मामला दर्ज किया है.
भाषा इनपुट के साथ