Weather Forecast Live: देश की राजधानी का बदलेगा मौसम, बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में दिल्ली के तापमान बढ़ने वाला है. वैसे तो इन दिनों दिल्ली में बादल देखे जा सकते हैं, पर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और तापमान में वृद्धि होगी. देश के अन्य हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है. बीते शाम बैंगलुरु में बारिश हुई है. पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम का हाल जानने के लिए जुड़े रहें
मुख्य बातें
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में दिल्ली के तापमान बढ़ने वाला है. वैसे तो इन दिनों दिल्ली में बादल देखे जा सकते हैं, पर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और तापमान में वृद्धि होगी. देश के अन्य हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है. बीते शाम बैंगलुरु में बारिश हुई है. पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम का हाल जानने के लिए जुड़े रहें
लाइव अपडेट
दिल्ली में बदलेगा मौसम, बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में दिल्ली के तापमान बढ़ने वाला है. वैसे तो इन दिनों दिल्ली में बादल देखे जा सकते हैं, पर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और तापमान में वृद्धि होगी। 15 अप्रैल तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
गुरुवार को भी बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी चलती रही। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 33.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बैशाखी के दौरान हो सकती है बारिश
गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है, पर देश के कई भागों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी काल बैशाखी का समय मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. काल बैशाखी के दौरान एकाएक आधी बारिश के साथ तेज बादल गरज सकते हैं। भीषण तूफान का सामना भी करना पड़ सकता है.