12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लिखी उपराज्यपाल को चिट्ठी, कहा – केजरीवाल और सत्येंद्र जैन ने परेशान किया और धमकी दी

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के माध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उसने लिखा है कि पिछले हफ्ते सत्येंद्र जैन ने मुझे उनकी मांगों को स्वीकार करने और उनके खिलाफ मेरे कब्जे में सभी सबूत सौंपने का अंतिम अवसर देने की बात कही गई.

नई दिल्ली : करोड़ों रुपये की जबरन वसूली के मामले के आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को फिर से चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में कहा हे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा गंभीर रूप से धमकी और परेशान किया गया था. यह बात दीगर है कि हाल के महीनों में आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया हो, लेकिन ठग ने सलाखों के पीछे से केजरीवाल और उनके सहयोगियों पर अपने हमलों को कम नहीं किया है.

ठग चंद्रशेखर का क्या है आरोप

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के माध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उसने लिखा है कि पिछले हफ्ते सत्येंद्र जैन ने मुझे उनकी मांगों को स्वीकार करने और उनके खिलाफ मेरे कब्जे में सभी सबूत सौंपने का अंतिम अवसर देने की बात कही गई. इस बात का संदेश जेल नंबर 14 के अधीक्षक राजकुमार के जरिए नववर्ष की पूर्व संध्या अर्थात 31 दिसंबर की दोपहर को दिया गया. सुकेश चंद्रशेखर ने आगे दावा किया है कि उसे इस साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की बिक्री करने के लिए अहम पद और पंजाब में रेत-खनन अनुबंध देने की पेशकश की गई थी. इसके बदले में मीडिया, उच्च-स्तरीय समिति और उनके खिलाफ दिए गए सभी बयान वापस ले लिए गए थे.

दावे में सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र

देश के नामी-गिरामी लोगों को ब्लैकमेल करने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने अपने दावे में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते हुए दावा किया है कि उन्हें जवाब देने के लिए 48 घंटे की समय सीमा दी गई थी. उन्होंने आगे चेतावनी दी कि अगर मैं सहमत नहीं हूं, तो वह सुनिश्चित करेंगे कि मुझे मंडोली की एक जेल से दूसरी जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और इस तरह से प्रताड़ित किया जाएगा कि मैं खुद आत्महत्या करने की स्थिति में आ जाऊंगा या सुशांत सिंह राजपूत की तरह एक ही भाग्य का सामना करना पड़ेगा. इस प्रकार मामला बंद हो जाएगा.

Also Read: सुकेश चंद्रशेखर के आरोप के बाद तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल निलंबित, गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सजा काट रहे सत्येंद्र जैन

बता दें कि दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को पिछले साल जून में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी के पीछे भाजपा की साजिश का आरोप लगाया था. इतने महीनों में उन्हें ज़मानत नहीं मिली, लेकिन तिहाड़ जेल के उनके वीडियो और सुकेश के दावों ने भाजपा को आप पर हमला करने के लिए उकसाया है. सुकेश से जुड़े मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से भी पूछताछ हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें