रेप के आरोपी को मिली जमानत तो पीड़िता ने की खुदकुशी, कोरोना के बावजूद पिछले साल देश में 28 हजार दुष्कर्म
NCRB के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में देश में 28 हजार 46 बलात्कार के मामले सामने आये. जबकि पूरे देश में प्रतिदिन रेप के 77 मामले दर्ज किए गए. कोरोना के प्रकोप के बावजूद देश में सबसे अधिक मामले राजस्थान में सामने आये
नागपुर की एक 16 वर्षीय बलात्कार पीड़िता ने आत्महत्या कर ली है. उसने आत्महत्या तब की जब उसे यह मालूम हुआ कि उसके दोषी को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. इंडिया टुडे के अनुसार पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि घटना सोमवार की है, जब सूचना मिलने पर लड़की ने अपने घर में छत से लटकर फांसी लगा ली.
पुलिस ने बताया कि जून में पीड़िता की सौतेली मां के एक रिश्तेदार ने उसे अगवा करके उसके साथ रेप किया था. परिवार ने अपहरण का केस दर्ज कराया था और उसे बेंगलुरू से मुक्त कराया गया था. आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था.
आरोपी के रिहा होने के बाद से पीड़िता डिप्रेशन में थी और तनाव में ही उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि ऐसी कोई सूचना नहीं है कि लड़की को आरोपी ने धमकी दी थी. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. हाल ही में मुंबई में रेप की दो दर्दनाक घटनाएं हुई हैं.
Also Read: पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर के आवास और कार्यालय पर ईडी की छापेमारी
साल 2020 में देश में 28,046 रेप
NCRB के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में देश में 28 हजार 46 बलात्कार के मामले सामने आये. जबकि पूरे देश में प्रतिदिन रेप के 77 मामले दर्ज किए गए. कोरोना के प्रकोप के बावजूद देश में सबसे अधिक मामले राजस्थान में सामने आये जबकि दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है. रेप पीड़िताओं में से 25,498 वयस्क और 2,655 नाबालिग हैं. एनसीआरबी के गत वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में रेप के 32,033, 2018 में 33,356, 2017 में 32,559 और 2016 में 38,947 मामले थे. इस लिहाज से देश में रेप के मामले पिछले साल कम हुए हैं.
Posted By : Rajneesh Anand