Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गुट में बंट जाएगी कांग्रेस’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया दावा

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस से 6 साल के लिए निलंबित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा चुनाव 2024 के बीच अपनी पुरानी पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका दावा है कि कांग्रेस पार्टी बहुत जल्द दो गुट में बंट जाएगी.

By ArbindKumar Mishra | May 4, 2024 4:09 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को टिकट न मिलने पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, राहुल गांधी की जो पलायन वाली नीति है, जिस तरह से उन्होंने अमेठी को छोड़ा है, उसके बाद पूरे देश के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया है. प्रियंका गांधी के चुनाव ना लड़ने से धीरे-धीरे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक ज्वालामुखी धधक रहा है जो 4 जून के बाद फटेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा, देश की आजादी के बाद कांग्रेस का एक और विभाजन होना सुनिश्चित है. 4 जून के बाद कांग्रेस दो धड़ों में बंट जाएगी. एक धड़ा होगा राहुल गांधी का और एक धड़ा होगा प्रियंका गांधी का.

प्रियंका गांधी साजिश की हुईं शिकार

पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, प्रियंका गांधी पार्टी में चल रही साजिश की शिकार हो गई हैं. उन्होंने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि प्रियंका गांधी को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा. उन्होंने कहा, प्रियंका के खिलाफ पार्टी और परिवार के अंदर बड़ी साजिश चल रही है. जिसका वह शिकार हो गई हैं.

Also Read: राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया को लिखा पत्र, कहा- प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े मामले में पीड़िताओं की सहायता करें

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी को लड़ना चाहिए था चुनाव

आचार्य प्रमोदी कृष्णम ने कहा, राहुल गांधी को अगर अमेठी से चुनाव नहीं लड़ना था, तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिए था.

रायबरेली से राहुल गांधी ने भरा पर्चा

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की दो हॉट सीट अमेठी और रायबरेली पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा, नामांकन के आखिरी दिन किया. पार्टी ने राहुल गांधी को रायबरेली और अमेठी से केएल शर्मा को मैदान में उतारा. राहुल गांधी को रायबरेली से बीजेपी दिनेश प्रताप सिंह से टक्कर मिलेगी, तो केएल शर्मा को बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से टक्कर मिलेगी.

Also Read: ‘पीएम मोदी का हारना जरूरी’, जानें ‘राहुल साहब’ कहकर किस पाकिस्तानी नेता ने ये कहा, भड़की बीजेपी

Exit mobile version