Pramod Krishnam: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जा रहे नेताओं पर टिप्पणी करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, कांग्रेस एक राम विरोधी और सनातन विरोधी पार्टी बनकर रह गई है. यही कारण है बड़ी संख्या में नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं.
Pramod Krishnam बोले- राहुल गांधी की बातों को गंभीरता के साथ लेने की जरूरत नहीं
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, राहुल गांधी की बातों को गंभीरता के साथ लेने की जरूरत नहीं है. दरअसल राहुल गांधी ने दावा किया था कि कोई गारंटी नहीं है कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे.
आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, कांग्रेस की बर्बादी के लिए एक मात्र जिम्मेदार व्यक्ति राहुल गांधी हैं. जबतक राहुल गांधी कांग्रेस में हैं, तबतक पार्टी को कोई नहीं बचा सकता.
Pramod Krishnam बोले- कांग्रेस में कोई नहीं रहना चाहता
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, उस पार्टी में कोई रहना नहीं चाहता है, जो भगवान राम के बारे में अशोभनीय बातें करती हो. कांग्रेस में कई लोगों को यह सोचना चाहिए कि अगर वो कांग्रेस में बने रहे तो एक दिन बर्बाद हो जाएंगे. भगवान राम का विरोध करके कांग्रेस ने अपना राजनीतिक दिवालियापन और हताशा उजागर कर दी है.
सनातन के खिलाफ खड़े होने वालों के साथ कौन खड़ा होगा ?
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा, यह राम विरोधी और सनातन विरोधी पार्टी है. देश में रहकर भी सनातन के खिलाफ खड़े होने वालों के साथ कौन खड़ा होगा ? उनके साथ कौन रहेगा? यह पार्टी से बाहर जाने के मौजूदा सिलसिले को स्पष्ट करता है. उन्होंने आगे कहा, डूबते जहाज पर कौन सवार रहना चाहेगा? कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है. हर कोई उस जहाज से कूद जाएगा जिसे राहुल गांधी चला रहे हैं. लोग कूद जाएंगे और तैरेंगे या सुरक्षित निकल जाएंगे. मालूम हो आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.