Loading election data...

राष्ट्रपति भवन में तैनात दिल्ली पुलिस के एसीपी कोरोना वायरस से संक्रमित

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में नियुक्त दिल्ली पुलिस के एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पांच पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में रखा गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

By Agency | May 17, 2020 9:49 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में नियुक्त दिल्ली पुलिस के एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पांच पुलिसकर्मियों को पृथक-वास में रखा गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एसीपी (58) राष्ट्रपति भवन पुलिस लाइंस में तैनात थे, जो राष्ट्रपति भवन के मुख्य क्षेत्र से दूर है जहां राष्ट्रपति का आवासीय परिसर है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसीपी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उन्हें 13 मई को पृथक किया गया था.

उनके संपर्क में आये पांच अन्य कर्मियों को भी एहतियाती उपाय के तहत पृथक-वास में रखा गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी रिपोर्ट के बारे में हमें आज सूचना मिली. उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है लेकिन उनमें संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे. उन्हें 13 मई से पृथक रखा गया था और एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.

उन्होंने कहा कि एसीपी राष्ट्रपति भवन परिसर में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने एवं उनके प्रबंधन के लिये जिम्मेदार हैं

बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 90927 हो गयी है.जिसमें से 34108 लोगों के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है.इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक 2872 लोगों की जान जा चुकी है.वहीं कोरोना संक्रमित के एक्टिव मामलों की संख्या 53946 है.

Next Article

Exit mobile version