भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले लोगों से आमिर की मुलाकात दुर्भाग्यपूर्ण, जनता सहन नहीं करेगी : मनोज तिवारी
अभिनेता आमिर खान की तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि जनता कभी सहन नहीं करेगी उन्हें जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा.
नयी दिल्ली : अभिनेता आमिर खान की तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि जनता कभी सहन नहीं करेगी उन्हें जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा.
अभिनेता आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की में हैं. यहां उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमीन एर्दोगन से मुलाकात की. इस मुलाकात ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है.
आमिर सोशल मीडिया पर ट्रोल, तो हो रही रहे हैं साथ ही अब नेता भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, मुझे इस बात की जानकारी मीडिया से मिली. तुर्की लंबे समय से भारत के पक्ष में बातें नहीं कर रहा, ऐसे में यह खबर बेहद चौंकाने वाली है. आमिर खान को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऐसी घटना ना हो, बिना वजह उन्हें देश के लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा.
मनोज तिवारी ने कहा, मेरी आमिर खान से कोई बात नहीं हो पाई है, लेकिन बस इतना कहना चाहूंगा कि देश के किसी भी सेलिब्रिटी को अपना आचरण ऐसा रखना चाहिए कि उनके फैंस को तकलीफ न हो. अब जिस तरीके से फैंस के बीच आमिर खान ट्रोल हो रहे हैं, इससे उनके फैन फॉलोइंग पर जरूर असर होगा.
बीजेपी सांसद ने कहा, आमिर खान की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मैं एक बात जरूर कहना चाहता हूं कि किसी भी सेलिब्रिटी को उतना ही सतर्क रहना चाहिए, जितना इस देश के किसी भी जिम्मेदार नागरिक को. तुर्की ने धारा 370 हटाये जाने के खिलाफ बयान दिया था.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak